Devas News: अहाते बंद होने के बाद इन जगहों पर अवैध तरीके से पिलाई जा रही थी शराब, पुलिस ने लिया एक्शन
MP Excise Policy: एमपी में शराब की अहाते बंद होने के बाद होटल और ढाबों में अवैध शराब पिलाई जा रही थी. जिस पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही ढाबा और होटल संचालकों को अल्टीमेटम भी दिया है.
Devas News: मध्य प्रदेश में शराब के अहाते बंद होने के बाद अब ढाबे और होटलों में शराब पिलाई जा रही है. यह खुलासा मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान हुआ. अब उज्जैन संभाग के दूसरे जिलों में भी पुलिस होटल और ढाबों पर नजर रख रही है. इस संबंध में देवास एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि होटलों व ढाबों पर अवैध रूप से शराब पिलाई जाने की शिकायतें मिली थीं. जिसके बाद पूरे जिले में अलग अलग टीम बनाकर एक साथ छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान 22 मामले दर्ज किए गए हैं. इन 22 मामलों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई है.
शिवराज सरकार ने की शराब की अहाते बंद
दरअसल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत शराब के अहाते बंद करवा दिए हैं. इसके बाद अब शराबियों के पास शराब पीने की जगह नहीं बची है. इसी का फायदा उठाकर कुछ होटल और ढाबा संचालकों द्वारा लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी. इन ढाबा और होटल संचालकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इस प्रकार के मामले सामने आने के बाद अब उज्जैन संभाग के दूसरे जिलों में भी होटल और ढाबों पर नजर रखी जा रही है.
इन ढाबों पर चल सकता है बुलडोजर
पुलिस विभाग के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि यदि बार-बार आबकारी एक्ट का उल्लंघन किया गया तो ऐसी स्थिति में अवैध ढाबों पर बुलडोजर भी चलाया जा सकता है. गौरतलब है कि पूर्व में रतलाम जिले में पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में दो दर्जन से ज्यादा ऐसे ढाबों पर बुलडोजर चला गया था, जहां पर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं. पुलिस विभाग की ओर से शराब पिलाने वाले ढाबा और होटल संचालकों को स्पष्ट अल्टीमेटम दे दिया गया है.
लोगों से भी सूचना देने की अपील
पुलिस विभाग की ओर से आम लोगों से भी अपील की गई है कि यदि कोई अवैध रूप से मदिरा का सेवन करवाए तो ऐसे ढाबा और होटल संचालकों के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन या पुलिस कंट्रोल रूम पर गोपनीय रूप से शिकायत करें. ताकि ऐसे लोगों पर नकेल कसी जा सके.