MP Local Body By-Election 2024: मध्य प्रदेश मे विधानसभा चुनाव होने में अभी महीने भर का समय भी नहीं बीता है कि एक बार फिर से प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश में 21 पार्षद, 15 जनपद सदस्य सहित 9 हजार 313 पंच-सरपंच पदों के लिए चुनाव होना है. 


राज्य निर्वाचन आयोग सचिव अभिषेक सिंह के अनुसार, सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसंबर से शुरू होगा. नाम निर्देशन पत्र 22 दिसंबर तक लिए जाएंगे. नामांकन पत्रों की जांच 23 दिसंबर को होगी, जबकि 26 दिसंबर तक अभ्यार्थी नाम वापस ले सकेंगे. इसी दिन निर्वाचन चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा. 


इन पदों के लिए चुनाव
निर्वाचन आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश में पंच पद के लिए 9 हजार 220 सीटों के लिए चुनाव होना है, जबकि सरपंच 56 पदों पर चुनाव होना है. इसके अलावा जनपद सदस्य के 15, जिला पंचायत सदस्य के एक और निकाय पार्षद के लिए 21 वार्डों में चुनाव होना है. इन चुनाव के दौरान 22 दिसंबर तक निर्देश पत्र जमा होंगे.


5 जनवरी को होगा मतदान
मध्य प्रदेश में होने वाले उप चुनाव के लिए मतदान 5 जनवरी को होना है. पंचायतों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर तक निर्धारित किया है, जबकि नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिए मतगणना, वोटिंग के तुरंत बाद बूथ पर ही होगी. सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतगणना 9 जनवरी को संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जाएगी. सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी.


ये भी पढ़ें: 


MP Election Results: इस जिले ने दिए मध्य प्रदेश को सबसे अमीर और गरीब विधायक, जानें किसके पास कितनी है दौलत?