MP Nagriya Nikay Chunav 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नगरीय निकाय चुनाव (Nagriya Nikay Chunav) में तमाम मान-मनौव्वल के बावजूद के मैदान में जुटे बागियों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जबलपुर (Jabalpur) में पार्टी से बागी होकर अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 15 कार्यकर्ताओं को बीजेपी (BJP) से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. इनमें बागी होकर चुनाव लड़ रही दो महिलाओं के साथ उनके पतियों को भी पार्टी से निकाल दिया गया है.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) ने शुक्रवार को जबलपुर नगर निगम चुनाव में पार्टी के अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिये निष्कासन का आदेश जारी कर दिया. हालांकि, पार्टी ने कई स्तरों पर इन बागी कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की लेकिन पार्षद टिकट में अपने या परिवार के किसी सदस्य के साथ नाइंसाफी का आरोप लगाकर वे मैदान में डटे रहे.


यह भी पढ़ें- MP Local Body Election 2022: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की विधायकों-सांसदों से दो टूक- जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं


ये हैं निष्काषित होने वाले कार्यकर्ता


01 रोहणी जायसवाल – रानी दुर्गावती वार्ड
02 समर्थ तिवारी – अग्रेसन वार्ड
03 ममता तिवारी – अग्रेसन वार्ड
04 दिलीप पटेल – सुभाष चंद्र बोस वार्ड
05 टिल्लू नेचलानी – द्वारका प्रसाद वार्ड
06 आशा करोसिया – सेठ गोविंद दास वार्ड
07 राजकुमार रजक (कल्लू बाबा) – सेठ गोविंद दास वार्ड
08 बुधिया चौधरी – सिद्धबाबा वार्ड
09 वीरेंद्र सोनकर – मदनमोहन मालवीय वार्ड
10 वीरेंद्र जाट – महर्षि अरविंद वार्ड
11 कोमल रैकवार – जवाहरलाल लाल नेहरू वार्ड
12 रीना ऋषि यादव निर्मलचंद जैन वार्ड
13 ऋषि यादव – निर्मलचंद जैन वार्ड14 राम उजागर तिवारी – दीवान आधार सिंह वार्ड
15 सूरज कनोजिया – सुभाषचंद्र बैनर्जी वार्ड


यह भी पढ़ें- Corona in MP: मध्य प्रदेश में एक महीने में दो गुना हो गई कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या, जून में कोरोना से हुई 6 लोगों की मौत