MP Nagariy Nikay Chunav 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान (Second Phase Polling) 13 जुलाई को होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) सोमवार शाम थम जाएगा. प्रचार का आलम यह है कि अंतिम दिन बारिश (Rain) भी प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार करने से नहीं रोक पाई. वो अपने समर्थकों के साथ तिरपाल (Tarpaulin) ओढ़कर चुनाव प्रचार के लिए निकले.
राजधानी भोपाल (Bhopal) के बैरसिया (Berasia) में 18 वार्ड पार्षदों के लिए मतदान होना है. बैरसिया के वार्ड नंबर 17 में भारी बारिश के बीच कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी सुनीता डल्लू गुप्ता (Sunil Dallu Gupta) और उनके समर्थक चुनाव प्रचार के लिए बारिश में कूद पड़े हैं. समर्थकों ने तिरपाल का सहारा लिया तो वही प्रत्याशी और अन्य कार्यकर्ता छाता लगाए हुए चुनाव प्रचार करते दिखे.
यह भी पढ़ें- Sehore News: बुधनी और आष्टा में सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोड शो, गरीबों, युवाओं और बुजुर्गों को दिखाया शानदार सपना
यहा भी छाता लेकर चुनाव प्रचार
इछावर नगर में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराणा समर्थकों संग छाता लगा कर वोट मांगने के लिए घर-घर पहुंचे. वहीं, प्रदेश में बारिश के चलते मौसम में आज ठंडक है. भारी बारिश जारी है लेकिन राजनेता अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कोई गाड़ी में बैठे-बैठे वोट मांग रहा है तो कोई छाता लगाकर प्रचार कर रहा है.
ये बड़े नेता भी नहीं थमे
बारिश नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोक नहीं पाई. सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में खुद सड़कों पर उतरे. पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भी जमकर चुनाव प्रचार किया. निकाय चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस जी जान से जुटी हैं.