(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Local Body Election 2022: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के लिए क्यों कहा- रस्सी जल गई, बल नहीं गया, यहां जानिए
MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में एक रोड शो दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को लेकर कहा, ''रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया.''
Shivraj Singh Chouhan Slams Kamal Nath: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव (MP Nagariy Nikay Chunav 2022) के दूसरे चरण का मतदान (Second Phase Voting) 13 जुलाई को होना है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए एक बार फिर चुनाव प्रचार (Election Campaign) की कमान संभाल ली है. सीएम चौहान ने रायसेन (Raisen) जिले के औबेदुल्लागंज (Obaidullaganj) में एक रोड शो (Road Show) किया. इसमें उन्होंने पूर्व सीएम (Ex CM) और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के पुलिस (Police) अफसरों पर दिए गए एक बयान पर पलटवार किया.
सीएम चौहान ने कमलनाथ को लेकर कहा, ''रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया. जब वह सीएम थे, तब भी पुलिस प्रशासन के लोगों को धमकाते थे और आज भी यही कर रहे हैं. दअरसल, नगरीय निकाय चुनाव में हार की वजह से यह उनकी बौखलाहट है. सीएम रहते उन्होंने हमारी कई योजनाएं बंद कर दी थीं लेकिन इस तरह हमारे पुलिस प्रशासन को डराना धमकाना उन्हें महंगा पड़ेगा.'' सीएम शिवराज ने कहा, ''हमारा प्रशासन निष्पक्ष काम कर रहा है.''
यह भी पढ़ें- KAALI Poster Controversy : लीना मणिमेकलई के ट्विट पर बोले नरोत्तम मिश्र- केंद्र सरकार जारी करे लुकआउट नोटिस
अपनी सरकार को लेकर सीएम ने यह कहा
औबेदुल्लागंज में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए रोड शो करने आए सीएम चौहान ने एक आमसभा को भी संबोधित किया. चुनावी सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार के काम गिनाए और बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
सीएम शिवराज ने प्रदेश सरकार के कामों की गिनती में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भी जिक्र किया. सीएम शिवराज ने कहा कि भोजपुर विधानसभा में पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा और सुषमा स्वराज, सभी ने काम किया है, जितना विकास हमारी सरकार में हुआ है उतना कांग्रेस ने लंबे कार्यकाल में भी नहीं किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा, बीजेपी जिलाध्यक्ष जय प्रकाश किरार समेत स्थानीय पार्षद उम्मीदवार मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें