MP Nagariy Nikay Chunav 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) के दूसरे और आखिरी चरण (Second Phase Polling) के लिए 13 जुलाई बुधवार को वोट (Voting) डाले जाएंगे. दूसरे चरण में राज्य के 43 जिलों के 214 निकायों में मतदान (Election) होना है. इसमें पांच नगर निगम के महापौरों का भाग्य भी दांव पर लगा है. प्रदेश के पांच नगर निगमों में 13 जुलाई बुधवार को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी. ये नगर निगम हैं, कटनी, रतलाम, रीवा, देवास और मुरैना. इस चरण में भी सीधा मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच बताया जा रहा है. मतदाता पर्ची वितरण (Voter Slip Distribution) और मतदान केंद्रों में परिवर्तन की शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग (Election Commission) भी इस बार काफी दबाव में है. इस वजह से दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर ज्यादा जोर दिया गया है.
इतने मतदाता डालेंगे वोट
दूसरे चरण की वोटिंग के लिए 6,829 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें करीब 49 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन आयोग ने मतदान के आखिरी चरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, पहले चरण के मतदान में कम वोटिंग होने के कारण निर्वाचन आयोग का फोकस इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने पर है.
इसलिए ज्यादा मतदान पर फोकस
दरअसल, बीजेपी द्वारा लगातार आलोचना के बाद निर्वाचन आयोग ने मतदान टीम को इस बार मतदाता पर्ची वितरण पर सबसे ज्यादा फोकस करने का निर्देश दिया है, क्योंकि पिछले चरण में बड़ी संख्या में लोगों के वोट देने से वंचित होने की बात सामने आई थी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने इस बात की शिकायत की थी.
इस दिन आएंगे नतीजे
मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. वहीं बारिश को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरे चरण की मतदान की मतगणना 20 जुलाई को होगी, वहीं, 6 जुलाई को हुए पहले चरण के मतदान की मतगणना 17 जुलाई को होगी.