MP Local Body Election 2022: उज्जैन की 21 वर्षीय लक्षिका डागर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इतिहास रच दिया है. लक्षिका ने चुनाव में जीत दर्ज कर मध्य प्रदेश की सबसे यंग लेडी सरपंच होने का खिताब हासिल किया है. चिंतामण जवासिया ग्राम पंचायत की नव निर्वाचित सरपंच मुखिया बनकर गांव की सरकार चलाएगी. सरपंच पद के लिए गांव से 8 महिला उम्मीदवार मैदान में उतरी थीं. लक्षिका उम्मीदवारों में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी थी. लक्षिका ने सब उम्मीदवारों को मात देते हुए 387 वोटों से जीत हासिल की.
लक्षिका डागर सबसे कम उम्र की सरपंच
चुनाव का नतीजा आने के साथ ही गांव में जश्न का माहौल बन गया. मतदाताओं ने लक्षिका के घोषणा पत्र पर भरपूर आशीवार्द दिया. मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लक्षिका रेडियो जॉकी और पत्रकारिता से जुड़ी हुई है. गांव में बदलाव लाने के उद्देश्य से लक्षिका ने चुनाव लड़ा था. लक्षिका का कहना है कि वर्तमान समय में ग्राम पंचायतों के पास काफी अधिकार होने से ग्रामीण इलाकों का विकास हो सकता है. मतदाताओं ने मेरे चुनावी वादों पर मुहर लगाई है.
जन्मदिन पर वोटर्स ने दिया विशेष तोहफा
अब गांव की दशा और दिशा सुधारने के लिए काम करेंगी. चिंतामण जवासिया ग्राम पंचायत में साढे तीन हजार से ज्यादा मतदाता हैं. मतदाता घनश्याम सिंह ने बताया कि लक्षिका डागर उच्च शिक्षित होने के साथ-साथ सबसे योग्य उम्मीदवार थी. इसीलिए चुनाव में जीत मिली. लक्षिका डागर का 27 जून को जन्मदिन है. ग्रामीणों ने वादा किया था कि इस बार जन्मदिन का उपहार पूरी ग्राम पंचायत की ओर से दिया जाएगा. चुनाव में लक्षिका के पक्ष में मतदान कर मतदाताओं ने जन्मदिन का विशेष तोहफा दिया है.
MP Corona News: पंचायत चुनाव के बीच तेजी से बढ़ा कोरोना का ग्राफ, इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज