Indore Mayor Election Results: बीजेपी के पुष्य मित्र भार्गव ने इंदौर में दर्ज की प्रदेश में सबसे बड़ी जीत, इतने वोटों से कांग्रेस के संजय शुक्ल को हराया
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम चुनाव में बीजेपी के मेयर उम्मीदवार पुष्य मित्र भार्गव ने जीत दर्ज की है. वहीं वार्डों के चुनाव में बीजेपी के 64 पार्षद जीते हैं. कांग्रेस की यहां भारी हार हुई है.
MP Local Body Election 2022 Results: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) के तहत इंदौर नगर निगम के परिणाम (Indore Nagar Nigam Election Results) आ चुके हैं. यहां जनता ने पांचवी बार बीजेपी (BJP) पर भरोसा जताया है. बीजेपी के महापौर प्रत्याशी (BJP Mayor Candidate) पुष्य मित्र भार्गव (Pushya Mitra Bhargava) ने 1 लाख 33 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
वहीं, नतीजों ने इंदौर नगर निगम महापौर के अलावा 85 वार्डों के पार्षदों की तस्वीर भी साफ कर दी है. नगर निगम महापौर बनने की दौड़ में 19 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. वहीं 85 वार्डों में 341 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इंदौर में 85 वार्डों के चुनाव में बीजेपी के 64 पार्षद, कांग्रेस के 19 और दो निर्दलीय पार्षद चुने गए हैं.
इंदौर के नवनिर्वाचित मेयर ने यह कहा
इंदौर के नवनिर्वाचित महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने जीत की आधिकारिक घोषणा होने के बाद मीडिया से कहा, ''यह जीत इंदौर की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं की जीत है. बीजेपी ने जीत का पंच लगाया है. कार्यकर्ताओं की एकजुटता और मेहनत से आज यह जीत हासिल हुई है. इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं.''
पुष्य मित्र भार्गव ने आगे कहा, ''शहर की जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करुंगा और शहर के विकास और उन्नति के लिए काम करुंगा.''
कांग्रेस की हुई हार
बता दें कि इंदौर बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इसमें सेंध लगाना कांग्रेस के लिए आसान नहीं था. कहा जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के चुनाव प्रचार और उन्हें मिले समर्थन ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को सड़क पर उतरकर प्रचार करने के लिए मजबूर कर दिया.