MP local body Election: चुनाव का रिजल्ट आने से पहले तैयार हो गया नेम प्लेट, सोशल मीडिया पर कहा जा रहा- 'महापौर'
Ujjain News: मध्य प्रदेश में आज नगर पालिका निगम के परिणाम आने वाले हैं. इससे पहले ही कांग्रेस और बीजेपी ने अपने महापौर को जीत की बधाई और नेम प्लेट लिखा तैयार कराना शुरू कर दिया है.
![MP local body Election: चुनाव का रिजल्ट आने से पहले तैयार हो गया नेम प्लेट, सोशल मीडिया पर कहा जा रहा- 'महापौर' MP local body election name plate prepared before results MP local body election Result ANN MP local body Election: चुनाव का रिजल्ट आने से पहले तैयार हो गया नेम प्लेट, सोशल मीडिया पर कहा जा रहा- 'महापौर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/ae3b6887d6e4fa8ee8ef68f285f9ff661658032498_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP local body election 2022: एमपी में आज नगर पालिका निगम के पार्षद और महापौर के चुनाव की गिनती चल रही है. इन सबके बीच कांग्रेस और बीजेपी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने महापौर की नेम प्लेट तक बनवा ली है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता भी अपने पार्टी के प्रत्याशी का भावी महापौर के रूप में स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कांग्रेस ने बनाया नेम प्लेट
इस बार कांग्रेस की ओर से महापौर प्रत्याशी के रूप में कई विधायकों को मैदान में उतारा गया है. धार्मिक नगरी उज्जैन में विधायक महेश परमार कांग्रेस की ओर से महापौर पद के प्रत्याशी रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने मुकेश टटवाल को मैदान में उतारा है. दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी और समर्थक अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इन सबके बीच राजनीतिक दलों और उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक महेश परमार की जीत का दावा करने वाले कांग्रेस नेताओं ने उनकी नेम प्लेट तक बनवा ली है.
जिसमें महेश परमार को महापौर घोषित कर दिया गया है. दूसरी तरफ बीजेपी के महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल का भी भावी महापौर के रूप में कई जगह स्वागत किया गया. परिणाम आने से पहले ही सोशल मीडिया पर दोनों प्रत्याशियों को महापौर लिख कर संबोधित किया जा रहा है. गौरतलब है कि साल 2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. इसके पहले पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव के परिणाम को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
उज्जैन में कांटे की टक्कर
धार्मिक नगरी उज्जैन में जहां पार्षदों के मामले में बीजेपी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. वही महापौर प्रत्याशी के रूप में दोनों नेताओं की कांटे की टक्कर चल रही है. उज्जैन में मतगणना शुरू हो गई है. प्रारंभिक रुझान में भारतीय जनता पार्टी का नगर निगम बोर्ड बनने का दावा किया जा रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपनी जीत के दावे कर रही है. चुनाव परिणाम आने में भी थोड़ा वक्त जरूर लग रहा है लेकिन मतगणना के साथ-साथ नेताओं में उत्साह बढ़ता जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)