MP News: मध्य प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने मेयर पद के 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने नगर निगम की 15 सीटों पर मेयर प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट भी जारी कर दी है. कांग्रेस की इस लिस्ट के अनुसार मुरैना से शारदा सोलंकी, ग्वालियर से शोभा सिकरवार, सागर से निधि जैन, भोपाल से विभा पटेल, इंदौर से संजय शुक्ला, कटनी से श्रेहा खंडेलवाल, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह अन्नु, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल, बुराहनपुर से शहनाज अंसारी, छिंदवाडा से विक्रम अहाके, रीवा से अजय मिश्रा बाबा, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, देवास से कविता रमेश व्यास, खंडवा से आशा मिश्र और उज्जैन से महेश परमार का नाम शामिल है.


 दो चरणों में होंगे 347 नगरपालिकाओं के चुनाव


मध्य प्रदेश में 347 नगरपालिकाओं के चुनाव दो चरणों में होंगे. छह जुलाई को 133 स्थानीय निकायों में मतदान होगा जबकि 214 स्थानीय निकायों के चुनाव 13 जुलाई को होंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के विपरीत ये चुनाव पार्टी के आधार पर होंगे. अधिकारी ने बताया कि पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को होगी जबकि दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी. अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की अधिसूचना 11 जून को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जून, नामांकन पत्रों की जांच 20 जून और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जून है.




Sehore News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, सीहोर कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिए अब मतदाताओं को 10 घंटे का समय मिलेगा. यह निर्णय मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लिया गया है. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूर्व में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय मतदान के लिए निर्धारित किया गया था. अब मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के समय में थोड़ा संशोधन किया है. 


MP Urban Body Elections 2022: जबलपुर नगर निगम में किसकी सरकार? BJP और कांग्रेस के दावों को समझिए