Lock Sabha Election 2024: 'मुझे भी गिलहरी की तरह...', लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने पर बोले शिवराज सिंह चौहान
MP BJP Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम है.
MP Lock Sabha Election 2024: बीजेपी ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का एलान किया है. इसमें कुछ को रिपीट किया गया तो कुछ चेहरे बदले गए हैं. इस सूची में राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का नाम है. बीजेपी ने उनको विदिशा से टिकट देने का ऐलान किया है.
टिकट मिलने पर शिवराज चिंह चौहान ने खुशी जताई है. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा है कि वह युगपुरुष और युगदृष्टा हैं. उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा. इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है."
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं। उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा। इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 2, 2024
विदिशा…
'बीजेपी 400 से अधिक सीटें प्राप्त कर सरकार बनाएगी'
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा, "विदिशा संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है, यहां की जनता ने पांच बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया. एक बार पुनः पार्टी ने अपने इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता के दिल में हैं. उनके नेतृत्व में बीजेपी 400 से अधिक सीटें प्राप्त कर सरकार बनाएगी. हर दिल से आवाज आ रही है कि "अबकी बार, फिर मोदी सरकार"
5 बार रह चुके है विदिशा से सांसद
पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी के विदिशा सीट छोड़ने पर 10वीं लोकसभा के लिए (1991) में, 11वीं लोकसभा (1996) में शिवराज विदिशा से दोबारा सांसद चुने गए. 12वीं लोकसभा के लिए 1998 में विदिशा क्षेत्र से ही वे तीसरी बार, 1999 में 13वीं लोकसभा के लिए चौथी बार और 15वीं लोकसभा के लिए विदिशा से ही पांचवी बार सांसद चुने गए.
#WATCH | BJP leader Shivraj Singh Chouhan to contest from MP's Vidhisha
— ANI (@ANI) March 2, 2024
His wife welcomes him home by putting a 'Tilak' on his forehead after the announcement of his candidature in the Lok Sabha elections, in Bhopal pic.twitter.com/SEc9gjHZ8J
घर पहुंचते ही पत्नी ने किया स्वागत
बीजेपी की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैंडिडेट की घोषणा के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जब अपने घर आए तो उनकी पत्नी ने माथे पर तिलक लगाकर और दीप की थाली से उनका स्वागत किया. इसके बाद उनकी पत्नी ने उन्हें फूलों का माला पहनाया फिर गुलदस्ता दिया फिर पैर छूकर प्रणाम भी की.
ये भी पढ़ें: BJP Candidates List 2024: भोपाल से कटा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट, इस नेता को मिला मौका