Madhya Pradesh Lok Sabha 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है. अब 4 जून को आने वाले रिजल्ट का इंतजार है. वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के वोटिंग प्रतिशत जारी किए हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 229 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के विधायक हैं, जबकि एकमात्र रतलाम जिले की सैलाना सीट पर ही निर्दलीय विधायक हैं.


खास बात यह है कि सर्वाधिक वोटिंग के मामले में निर्दलीय भारत आदिवासी पार्टी विधायक कमलेश्वर डोडियार की विधानसभा सीट सबसे आगे हैं. प्रदेश में सर्वाधिक मतदान सैलाना विधानसभा सीट पर ही हुआ है.


बता दें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान हुए हैं. पहले और दूसरे चरण में प्रदेश की 6-6 संसदीय सीटों पर मतदान हुए थे. जबकि तीसरे चरण में सात मई को प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. वहीं अंतिम और चौथे चरण में प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान हुआ है. 


पहले दो चरणों में कम हुए मतदान 
प्रदेश में पहले और दूसरे चरण में कम हुए मतदान ने सभी की चिंता बढ़ा दी थी. तीसरे और चौथे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था, तो वहीं चुनाव आयोग भी लगातार प्रयासरत रहा. जिसका परिणाम यह रहा कि तीसरे और चौथे चरण में मतदान प्रतिशत सम्मानजनक स्थिति में रहा. 


बता दें प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. ऐसे में पूरे दमखम के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र प्रसाद शुक्ल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सहित प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयासरत थे. 


निर्दलीय विधायक ने मारी बाजी
इधर कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ, अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा सहित सभी विधायकों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया. बीजेपी-कांग्रेस के मंत्री-विधायकों के पास तमाम व्यवस्थाएं होने के बावजूद वो अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदान नहीं करा सके.


प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के 229 मंत्री-विधायकों पर प्रदेश के एक मात्र निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार की विधानसभा भारी पड़ गई है. रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 84.37 प्रतिशत मतदान हुआ है.


इन 10 सीटों पर सर्वाधिक मतदान
प्रदेश में सर्वाधिक मतदान वाली 10 विधानसभा सीटों की बात करें तो रतलाम की सैलाना विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 84.37 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि दूसरे नंबर पर छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा में 82.70 प्रतिशत, छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव सीट पर 81.86 प्रतिशत, विदिशा की बुदनी पर 81.54, छिंदवाड़ा की सुसनेर पर 80.84, छिंदवाड़ा की पांढुर्णा में 80.66, रतलाम की रतलाम ग्रामीण में 80.56, छिंदवाड़ा की चौरई सीट पर 80.51, विदिशा की इछावर सीट पर 80.27 और बैतूल की भैंसदेही सीट पर 79.56 प्रतिशत मतदान हुआ है.



ये भी पढ़ें: Jabalpur: जबलपुर में DCCB भर्ती घोटाले का खुलासा, नियुक्तियां रद्द, अधिकारी निलंबित