MP Lok Sabha Election 2024: रैली में मिली दो गाड़ियों की इजाजत, जुटा लिए 40, कांग्रेस नेता मितेंद्र दर्शन पर FIR
MP Lok Sabha Chunav 2024: मितेंद्र दर्शन सिंह ने अपने पद भार ग्रहण करने के लिए ग्वालियर से भोपाल जा रहे थे. उन्होंने इस दौरान वाहनों के इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी. इसमें कई वाहन इकट्ठा हो गए थे.
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह (Mitendra Darshan Singh) पर धारा 144 के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. ग्वालियर (Gwalior) स्थित पड़ाव थाना में मितेंद्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है. मितेंद्र पर यह कार्रवाई रैली में अनुमति से ज्यादा वाहन जुटा लेने पर की गई है. मितेंद्र को दो वाहनों की अनुमति दी गई थी जबकि उनकी रैली में करीब 40 से ज्यादा वाहन थे. हालांंकि इस मामले में मितेंद्र का कहना है कि कार्यकर्ता उत्साह में उन्हें बिना सूचना दिए जुट गए थे. उन्होंने कोई उल्लंघन नहीं किया है.
बता दें कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया के इस्तीफे के बाद ग्वालियर के मितेंद्र सिंह को युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई थी. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मितेंद्र 12 अप्रैल को पद ग्रहण करने के लिए ग्वालियर से भोपाल के लिए रवाना हुए थे. रैली के लिए मितेंद्र ने वाहनों की अनुमति ली थी, आचार संहिता के चलते उन्हें दो वाहनों की ही अनुमति दी गई थी.
रिटर्निंग ऑफिसर ने दर्ज कराई एफआईआर
बताया जा रहा है कि उनकी रैली में 40 से अधिक वाहन जुटे थे. जिसके चलते सहायक रिटर्निंग अधिकारी अभिनव त्रिवेदी की रिपोर्ट पर पड़ाव थाना पुलिस ने मितेंद्र के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि मितेंद्र ने अपने पदभार ग्रहण करने से जुड़े कार्यक्रम की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
नोटिस का दिया जवाब
इस मामले में सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने मितेंद्र दर्शन सिंह को नोटिस भी जारी किया था. इस नोटिस का जवाब 14 अप्रैल को मितेंद्र के भाई विवेक के जरिए भेजा गया है. इसमें जवाब दिया है कि ''मैंने कलेक्टर के किसी आदेश का उल्लंघन नहीं किया गया है. उत्साही कार्यकर्ता मेरे सूचना दिए बिना ही एकत्र हो गए थे.''