MP Lok Sabha Election 2024 4th Phase: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर आज सोमवार (13 मई) को मतदान जारी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही मतदान फीसद को लेकर असमंजस में हैं. दोनों ही दल के नेता मतदान फीसदी के फार्मूले पर अपने पक्ष में मतदान के दावे कर रहे हैं. 


अगर मतदान फीसद की बात की जाए तो दोपहर 3 बजे तक सबसे कम मतदान इंदौर लोकसभा सीट पर हुआ था. इसके अलावा सभी लोकसभा सीटों पर 59 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका था. देवास-शाजापुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां पर 63.08 फीसदी मतदान दोपहर 3 बजे तक हो चुका था. इसी तरह धार में 60.18 फीसदी मतदान किया जा चुका था. 


इंदौर में सबसे कम मतदान
इंदौर में कांग्रेस के प्रत्याशी के बीजेपी को समर्थन देने के बाद मतदान को लेकर लोगों में कुछ खास उत्साह देखने को नहीं मिला. दोपहर 3 बजे तक सिर्फ 48 फीसदी मतदान इंदौर लोकसभा सीट पर हुआ था. इसी प्रकार खंडवा में 59, मंदसौर में 61, खरगोन में 63, रतलाम में 62 और उज्जैन में 60 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था.


बीजेपी- कांग्रेस ने किया जीत का दावा
वोटिंग फीसद को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता अलग-अलग दावा पेश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक, लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने दावा किया किया मतदान बीजेपी की जीत की ओर इशारा कर रहा है.


दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक, इंदौर लोकसभा सीट पर जिस प्रकार से मतदाताओं की नाराजगी देखने को मिली है, उससे साफ है कि लोग बीजेपी से खुश नहीं है. उन्होंने दावा किया कि इसी तरह दूसरे लोकसभा सीटों पर मतदान को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, वह कांग्रेस के पक्ष में है. 


ये भी पढ़ें: MP Weather: मौसम ने बढ़ाई चुनाव अधिकारियों की टेंशन? मालवा-निमाड़ क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना