MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को मुरैना में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में कांग्रेस से पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह ने बीजेपी का दामन थाम लिया. अजब सिंह ऐसे नेता हैं जो पिछले पांच महीने में तीन राजनीतिक दल बदल चुके हैं. वहीं अब बीजेपी में शामिल होने के बाद उनकी प्रतिक्रिया आई है.
पूर्व कांग्रेस नेता अजब सिंह कुशवाह ने बीजेपी में शामिल होने पर कहा, "बीजेपी की जो योजना है, बीजेपी द्वारा जो विकास किया गया है, उससे प्रभावित होकर हमने सोचा कि बीजेपी का साथ देना चाहिए और मुझे इस पार्टी में शामिल होना चाहिए.
दरअसल, अजब सिंह कुशवाह ने अपना सियासी सफर बहुजन समाज पार्टी के साथ शुरू किया था. वहीं इसके बाद उनका बसपा से मोहभंग हो गया और वे कांग्रेस में शामिल हो गए. जब कांग्रेस में भी उनका मन नहीं लगा तो वे बीजेपी में चले गए.
बता दें कि अजब सिंह कुशवाह पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट कटने से नाराज होकर बसपा में चले गए थे. हालांकि कांग्रेस ने उन्हें फिर टिकट दिया, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब चुनावी नतीजों के तीन महीने बाद और लोकसभा चुनाव से पहले अजब सिंह कुशवाह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें