Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी में जाने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव की प्रतिक्रिया आई है. खरगोन में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि क्षणिक लाभ और अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.


अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक समुद्र है, विश्व की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी है, इसका अपना सुनहरा इतिहास है. इन लोगों के बीजेपी में जाने से मैदानी कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा, लाखों कार्यकर्ता आगे आएंगे और पार्टी को और अधिक मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई भी कमजोर नहीं कर सकता और कांग्रेस कभी कमजोर नहीं होगी.


‘बीजेपी के 400 पार के नारे को बताया मुंगेरीलाल का हसीन सपना’
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण यादव ने भारतीय जनता पार्टी के अबकी बार 400 पार के नारे को मुंगेरीलाल का हसीन सपना बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान भी इंडिया शाइनिंग का बीजेपी ने जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया था. नतीजा कुछ नहीं निकला और केंद्र में कांग्रेस की डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सरकार बनी.


‘देश प्रदेश में बदलाव की लहर हैं’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने पिता और एमपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव के 78 वें जन्मोत्सव के अवसर पर अपने गृह गांव बोरावां में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि देश प्रदेश में बदलाव की लहर है. जो किसी को दिखाई नहीं दे रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की एक मजबूत सरकार बनेगी. यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार की हिटलरशाही के कारण लोकतंत्र की रोजाना हत्या हो रही है. प्रजातंत्र को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में एमपी में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी और कांग्रेस के पक्ष में अच्छे नतीजे आएंगे.


‘हाईकमान के आदेशों का हमेशा सम्मान किया’
वहीं खण्डवा से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर अरूण यादव ने कहा कि उन्होनें तो गुना से भी चुनाव लड़ने का मंसूबा हाईकमान को बता दिया था. खण्डवा से चुनाव लड़ने को लेकर हाईकमान का जो भी फैसला होगा वह मुझे मान्य होगा. मैंने पार्टी हाईकमान के आदेशों का हमेशा सम्मान किया है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश में फिर से शुरू हुआ नामांकन, दूसरे चरण में इन सात सीटों पर होगा चुनाव