Indore Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने इंदौर सहित पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है. इन पांचों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन जारी है. बताया जा रहा है कि बुधवार (13 मार्च) देर शाम तक बीजेपी आलाकमान इन पांचों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों घोषित कर देगी.
इंदौर में बीजेपी ने भले ही अपने प्रत्याशी के नाम फाइनल नहीं किया है, लेकिन पार्टी अपने स्तर पर लोकसभा चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर कर रही है.
बुधवार (13 मार्च) शाम को मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर के बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचेंगे, जहां वह चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में तैयारियों की तुलना करें तो, कांग्रेस से बीजेपी एक कदम आगे नजर आ रही है.
बात चाहे प्रत्याशी घोषित करने की हो या चुनावी रथ प्रचार के लिए रवाना करने की या फिर चुनावी कार्यालय खोलने की, इन सभी मामलों में बीजेपी ने बाजी मार ली है.
सीएम करेंगे कार्यालय का उद्घाटन
इंदौर में फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी तय नही हैं, लेकिन माना जा रहा है कि आज शाम तक बीजेपी इंदौर में अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी. बात करें चुनावी कार्यालय की तो इंदौर में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यालय का उद्घाटन आज शाम तय किया है, यानी बारात सज गई.
जनवासा जहां दूल्हे को बारात के साथ रूकवाया जाता है, सज गया लेकिन दूल्हे का अभी तक अतापता नहीं है. उद्घाटन करने के लिए सीएम डॉक्टर मोहन यादव खुद आ रहे हैं. जहां वे बीजेपी कार्यालय पर ही बनाए गए लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
इंदौर में लोकसभा प्रत्याशी के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे और मौजूदा सांसद शंकर लालवानी का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है.
हालांकि पार्टी हमेशा से चौकानें वाले निर्णय लेती आई है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि इन तीनों में से किसे लोकसभा चुनाव का टिकट मिलेगा. वैसे बीजेपी आलाकमान तय करेगा कि इंदौर से कौन प्रत्याशी होगा. हालांकि बीते दिनों यहां से किसी महिला के चुनाव लड़ाने के संकेत कैलाश विजयवर्गीय दे चुके हैं.
महिला हो सकती है प्रत्याशी
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी इस बार इंदौर में कोई नया प्रयोग कर सकती है. बीजेपी यहां से किसी महिला को प्रत्याशी बना सकती है. इंदौर में बीजेपी की और से महिला सांसद के तौर पर सुमित्रा महाजन ने आठ संसदीय कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरे किया.
40 साल लगातार सुमित्रा महाजन इंदौर से सांसद रहीं और लोकसभा की स्पीकर भी बनी. इसके बाद इंदौर में शंकर लालवानी के हाथों में कमान दे दी गई और पिछले चुनाव में शंकर लालवानी को प्रत्याशी बनाया गया था, जो वर्तमान में यहां से सांसद भी हैं.
सियासी गलियारों में चर्चा है कि किसी महिला उम्मीदवार को इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी बना सकती है. इनमें तीन नाम प्रमुख हैं, जिनमें डॉक्टर दिव्या गुप्ता, कविता पाटीदार और डॉक्टर आयुषी देशमुख को भारतीय जनता पार्टी में से किसी एक को अपना प्रत्याशी बना सकती है.
हालांकि सियासी चर्चाओं से दूर बीजेपी के समीकरण अलग हैं. इस बार इंदौर से बीजेपी के टिकट कौन ताल ठोकेगा यह अभी तय होना बाकी है. आइये जानते हैं, जो तीन नाम इस वक्त चर्चा में हैं वे कौन हैं?
डॉक्टर दिव्या नागपाल गुप्ता
लिस्ट में पहला नाम डॉक्टर दिव्या नागपाल गुप्ता (Dr. Divya Nagpal Gupta) हैं. जिन्हें केंद्र सरकार ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) का सदस्य नियुक्त किया है. दिव्या गुप्ता बीजेपी से जुड़ी हैं और डेली कॉलेज में बोर्ड का चुनाव लड़ चुकी हैं.
वह नगर निगम चुनाव में चुनाव संचालन समिति में भी शामिल थीं. इसके अलावा वे सामाजिक रूप से भी बेहद सक्रिय रहती हैं. दिव्या ने ज्वाला संगठन के नाम से महिला सशक्तिकरण पर काम शुरू किया. इस ग्रुप से बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं जुड़ी हुई हैं. इनकी संस्था कई रिकॉर्ड भी बना चुकी है.
डॉ आयुषी उदय देशमुख
लिस्ट में दूसरा नाम डॉ आयुषी उदय देशमुख है. आयुषी की बात करें तो वे दिवंगत भय्यू जी महाराज की पत्नी हैं और डिजिटल मार्केटिंग में एमबीए कर चुकी हैं. इसके अलावा सूर्योदय आश्रम का संचालन इन्हीं के हाथों में है. महाराष्ट्रीयन समाज में उनकी गहरी पैठ है.
कविता पाटीदार
लिस्ट में तीसरा नाम कविता पाटीदार का है, जो राज्यसभा सदस्य हैं और भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हैं. कविता के पिता भेरूलाल पाटीदार मध्य प्रदेश विधानसभा (1993-1998) के अध्यक्ष रहे. वहीं कविता पाटीदार एलएलएम तक पढ़ाई की है.
कविता पाटीदार बीजेपी प्रदेश महामंत्री और इंदौर जिला पंचायत में अध्यक्ष रही हैं. कविता पाटीदार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग श्रेणी में शुमार चेहरों में शामिल हैं.