MP Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए घोषित अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में जातीय समीकरण का खास ध्यान रखा है. सबसे ज्यादा 33% टिकट ओबीसी वर्ग को दिया गया है. पार्टी द्वारा घोषित 24 उम्मीदवारों की सूची में आठ टिकट ओबीसी वर्ग के नेताओं को दी गई है. इसके बाद नाराज ब्राह्मण वोटरों को खुश करने के हिसाब से करीब 5 टिकट उनके नेताओं को दी गई है.
यहां बताते तो चले कि मध्य प्रदेश में ओबीसी की आबादी लगभग 50% है. इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी ने 24 में से 8 सीटों पर ओबीसी वोटों के गणित का ध्यान में रखकर उम्मीदवारों के नाम तय किये गए है. ओबीसी के भीतर तीन सीटों पर किरार-धाकड़, दो पर कुर्मी, एक पर कुशवाहा, एक पर लोधी और एक सीट पर मराठा को टिकट दिया गया है.पांच ब्राह्मण उम्मीदवार भी इस लिस्ट में हैं. क्षत्रिय-राजपूत और वैश्य समाज से एक-एक उम्मीदवार को पहली लिस्ट में जगह दी गई है.
बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
जबलपुर -आशीष दुबे/ब्राह्मण
मुरैना - शिवमंगल सिंह तोमर/क्षत्रिय
भिंड - संध्या राय/कलार
ग्वालियर - भारत सिंह कुशवाह/ओबीसी
गुना - ज्योतिरादित्य सिंधिया/मराठा
सागर - डॉ. लता वानखेड़े/ओबीसी
टीकमगढ़ - डॉ. वीरेंद्र खटीक/एससी
दमोह - राहुल लोधी/ओबीसी
खजुराहो - वीडी शर्मा/ब्राह्मण
सतना - गणेश सिंह/पटेल/ओबीसी
रीवा - जनार्दन मिश्रा/ब्राह्मण
सीधी - डॉ. राजेश मिश्रा/ब्राम्हण
शहडोल - हिमाद्री सिंह/एसटी
मंडला - फग्गन सिंह कुलस्ते/एसटी
होशंगाबाद - दर्शन सिंह चौधरी/ओबीसी
विदिशा - शिवराज सिंह चौहान/ओबीसी
भोपाल - आलोक शर्मा/ब्राह्मण
राजगढ़ - रोड़मल नागर/ओबीसी
देवास - महेंद्र सिंह सोलंकी/एससी
मंदसौर - सुधीर गुप्ता/वैश्य
रतलाम - अनीता नागर सिंह चौहान/एसटी
खरगोन - गजेंद्र पटेल/ओबीसी
खंडवा - ज्ञानेश्वर पाटिल/एससी
बैतूल - दुर्गादास उईके/एसटी
माना जा रहा है कि पार्टी ने जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए मुरैना, ग्वालियर, सागर, सीधी, जबलपुर, होशंगाबाद, विदिशा, भोपाल और रतलाम सीट से साल 2019 का चुनाव लड़ने वाले नेताओं के नाम काटकर नए उम्मीदवारों को टिकट दी है.बीजेपी ने फिलहाल ग्वालियर, इंदौर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और धार सीट के उम्मीदवारों के नाम को होल्ड पर रखा है.
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: जबलपुर में स्ट्रीट डॉग की गोली मारकर हत्या, एक्स-रे में दिखी बुलेट