MP Lok Sabha News 2024: राजधानी भोपाल का चौक बाजार क्षेत्र राजनीतिक दृष्टि से बहुत खास है. यह क्षेत्र राजनीति की नर्सरी भी कहा जाता है. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 20-21 स्थित चौक बाजार क्षेत्र अब तक देश के राष्ट्रपति, संसद और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दे चुका है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इसी क्षेत्र के आलोक शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. 


दरअसल, मध्य प्रदेश की राजनीति की धुरी कहे जाने वाली भोपाल अब 85 वार्डों में बट गया है. आनंद नगर से मिसरोद, कोलार से बैरागढ़ तक फैल गया है. जबकि पूर्व में लक्ष्मी टॉकीज से लेकर कमलापार्क तक ही सीमित था. पुराने भोपाल शहर के चौक बाजार में शाम ढलते ही जनप्रतिनिधियों का मजमा लगना शुरू हो जाता था. यह चौक बाजार क्षेत्र राजनीतिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. भोपाल शहर की पहली सांसद रहीं मैमूना सुल्तान भी इसी क्षेत्र के चौक पीरगेट फतेहगढ़ क्षेत्र में निवास करती थीं. 


डॉ. शंकरदयाल शर्मा भी यही के निवासी
देश के राष्ट्रपति रह चुके डॉ. शंकरदयाल शर्मा भी इसी क्षेत्र के निवासी रहे हैं. गुलियादाई के मोहल्ले में उनका मूल निवास रहा है. डॉ. शर्मा 1971 में भोपाल के सांसद बने. कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे, वर्ष 1952 में वे प्रदेश के सीएम बने. 1980 में फिर लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद चुने गए. साल 1992 में डॉ. शर्मा देश के राष्ट्रपति बने. इसी तरह वर्ष 1984 से 1989 तक केएन प्रधान भोपाल के सांसद रहे. वे भी चौक से जुड़े कायस्थ पुरा, गुर्जर पुरा की गलियों में रहे. प्रधान मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे. जबकि भोपाल की पहली सांसद मैमूना सुल्तान भी चौक पीरगेट फतेहगढ़ क्षेत्र में निवास करती थी. मैमूना सुल्तान 1957 से 1962 और 1962 से 1967 तक सांसद रहीं. 


अब आलोक शर्मा भी जताया भरोसा
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आलोक शर्मा पर विश्वास जताया है, वे भी इसी क्षेत्र के निवासी है. खास बात यह है कि आलोक शर्मा भोपाल नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं. इधर आलोक शर्मा के सामने कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया है.


ये भी पढ़ें: MP News: लोकसभा चुनाव से पहले एमपी कांग्रेस में बड़ा बदलाव, PCC चीफ जीतू पटवारी ने बदले 9 जिलाध्यक्ष