'जब से जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष बने, तब से कांग्रेस में मची है भगदड़', नरोत्तम मिश्रा का तंज
MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सियासी दल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. जीतू पटवारी के बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार किया है.
MP Lok Sabha Chunav 2024: न्यू ज्वाइन टोली के संयोजक व पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयानों पर पलटवार किया है. राजधानी भोपाल के बीजेपी मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब से जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष बने, तब से कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है.
नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस पर के मौके पर 47 हजार 189 बूथ पर 2 लाख 82 हजार लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की थी. उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल से पहले 1 लाख 32 हजार 525 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की.
नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जीतू पटवारी ने नेता प्रतिपक्ष और आदिवासी नेता उमंग सिंघार को साइड लाइन कर दिया है. 27 तारीख के बाद से उमंग सिंघार दिखे ही नहीं है.
न्यू ज्वाइन टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ज्वाइन करने वालो को की विधानसभावार सूची उपलब्ध है. ऐप पर भी जानकारी उपलब्ध है कि किस विधानसभा से कितने लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की, यह नाम सही उपलब्ध है.
मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा," जीतू पटवारी जब से अध्यक्ष बने हैं, तब से कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. उन्होंने तंजिया अंदाज में कहा कि ऐसी भगदड़ है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही.
'भ्रम में ना रहे कांग्रेस'
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का यह भ्रम भी दूर कर दूं कि 6 तारीख आखिरी नहीं थी, यह क्रम जारी रहेगा. ज्वाइनिंग लगातार होती रहेगी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जितनी संख्या जीतू पटवारी ने कल प्रेस कान्फ्रेंस कर बताई है, उतने तो विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व राज्य मंत्री, पूर्व सांसद, महापौर, पूर्व महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचातय अध्यक्ष, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नगर निगम के पार्षद, पूर्व पार्षद हैं. यही इतनी बड़ी संख्या है जो उनके झूठ को उजागर कर देगी. जीतू पटवारी का स्वभाव है झूठ बोलकर चरित्र हत्या करना.
'कब आएंगे बीजेपी के दीपक'
प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया बीजेपी ने कांग्रेस के दीपक को ले लिया, लेकिन बीजेपी के दीपक माफी मांगने के बाद भी नहीं आए (दीपक जोशी). जिसके जवाब में मिश्रा ने कहा कि दरवाजे किसी के लिए बंद नहीं है. एक प्रक्रिया है पार्टी की, सभी को विश्वास में लेकर हम ज्वाइन कराते हैं.
बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा हम कोई भी ज्वाइनिंग सीधी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला स्तर, मंडल स्तर पर सभी से बातचीत करने के बाद ही हम ज्वाइन करा रहे हैं. इसी का परिणाम है कि हमारी पार्टी में कही बिखराव नहीं है. हम संगठित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं.
'कांग्रेस, बीजेपी से फोबिया ग्रस्त'
नरोत्तम मिश्रा से पूछा गया कि जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार सुधीर शर्मा पर्दे के पीछे चला रहा है. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी (जीतू पटवारी) की राजनीति चरित्र हत्या तक है.
जीतू पटवारी पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर इतना ध्यान वो कांग्रेस पर दे लेते तो शायद थोड़ी बहुत भगदड़ रुक जाती. अकेले पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के होर्डिंग पर बीजेपी प्रत्याशी के फोटो लगने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी के फोबिया से ग्रसित है.
कांग्रेस पर नरोत्तम मिश्रा का गंभीर आरप
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस जनजातीय वर्ग की उपक्षा करती है, उनको साइड लाइन करके ही रखते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उमंग सिंघार की बुआ उप मुख्यमंत्री था, उनका बयान था कि मैं दिग्विजय सिंह की भट्टी में जल रही हूं.
बीजेपी नेता और दतिया से पूर्व विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आदिवासी वर्ग के नेताओं का यही हश्र कांग्रेस करती है. जबकि बीजेपी सम्मान देती है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उमंग सिंघार को ही देख लो 27 तारीख के बाद से गायब हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojshala Survey: 18वें दिन भोजशाला परिसर का सर्वे जारी, अक्कल कुईया समेत कई चीजों की हुई जांच