MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का आगाज राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे. इसकी शुरुआत महाकौशल इलाके की उन सीटों से हो रही है, जहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार तीन अप्रैल को जबलपुर और शहडोल के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जबलपुर में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे, तो शहडोल में आमसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि 9 या 10 अप्रैल को जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की चर्चा भी हो रही है.
जेपी नड्डा के दौरे का शेड्यूल
कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 2 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे से जबलपुर में शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा दोपहर 2 बजे शहडोल के गांधी चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे.
यहां से नड्डा जबलपुर वापस आएंगे और शाम 5 बजे मानस भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. नड्डा शाम 6.10 बजे बीजेपी कार्यालय रानीताल में जबलपुर क्लस्टर कोर कमेटी की बैठक लेंगे और शाम 7.10 बजे पदमश्री डॉ. एच.सी. डाबर के निवास पहुंचकर उनसे भेंट करेंगे.
कांग्रेस की बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश
जबलपुर सीट पर बीजेपी ने इस बार नया चेहरा उतारा है. चार बार के सांसद राकेश सिंह के विधानसभा चुनाव जीतकर मंत्री बनने के बाद बीजेपी के गढ़ को बचाने की जिम्मेदारी पार्टी ने आशीष दुबे को सौंपी है. आशीष दुबे का मुकाबला कांग्रेस के दिनेश यादव से है.
कांग्रेस पार्टी दिनेश यादव को ओबीसी कार्ड साधने के लिए मैदान में उतारा है. साल 1996 से बीजेपी लगातार जबलपुर सीट पर जीत हासिल करती आ रही है. यहां से साल 1991 में कांग्रेस के श्रवण भाई पटेल आखिरी बार चुनाव जीते थे.
वर्तमान विधायक को कांग्रेस ने शहडोल से दिया टिकट
शहडोल लोकसभा सीट पर भी फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. पिछले चुनाव में बीजेपी की ओर से हिमाद्री सिंह ने बड़ी जीत हासिल की थी. इस बार भी बीजेपी ने आदिवासी नेता हिमाद्री सिंह पर ही भरोसा जताया है. कांग्रेस ने भी शहडोल लोकसभा सीट पर एक मजबूत प्रत्याशी उतारने की कोशिश की है.
कांग्रेस ने शहडोल लोकसभा सीट से विधायक फुन्देलाल मार्को को चुनावी मैदान में उतारा है. फुंदेलाल मार्को ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैजिक के बावजूद नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल किया था. आदिवासी बाहुल्य शहडोल सीट पर रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.