MP Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस ने आसमान, पाताल और समुद्र..., I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर बरसे जेपी नड्डा
MP Lok Sabha Chunav 2024: जेपी नड्डा ने कहा कि घमंडिया गठबंधन परिवारवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारियों का कुनबा है. पीएम मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ, ये कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ.
![MP Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस ने आसमान, पाताल और समुद्र..., I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर बरसे जेपी नड्डा MP Lok Sabha Election 2024 BJP President JP Nadda calls INDIA alliance clan of corrupt people in Vidisha Attacks On Congress ann MP Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस ने आसमान, पाताल और समुद्र..., I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर बरसे जेपी नड्डा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/a2f427e74b83d1215f4b8979beedbb571714702096122489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने गुरुवार (2 मई) को मध्य प्रदेश के सागर लोकसभा क्षेत्र के विदिशा जिले के सिरोंज में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के भ्रष्टाचार और विभाजनकारी नीतियों पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प लेने का चुनाव है. 20 साल पहले मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था.
उन्होंने कहा कि "बीमारू का अर्थ ‘ब’ से बिहार, ‘म’ से मध्य प्रदेश और ‘र’ से राजस्थान हुआ करता था, लेकिन, जबसे बीजेपी की सरकार मध्य प्रदेश में बनी है, तबसे सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ गया है और अग्रणी राज्य के रूप में खड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. 10 साल पहले भारत विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था थी, लेकिन पीएम मोदी की कुशल नीतियों के कारण आज विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है."
एमपी को दी गई है ये सौगात
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के समय दिया हुआ नारा 'मोदी के मन में एमपी है और एमपी के मन में मोदी है' को अब चरितार्थ करने का सही समय है. आज टैक्स के माध्यम से जो पैसा इकट्ठा होता है उसे मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार गुना अधिक कर के दे रहे हैं. मध्य प्रदेश को अनुदान राशि में भी 4 गुना पैसा दिया जा रहा है. रेलवे की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश का रेलवे बजट 24 गुना बढ़ा दिया है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 'सिकल सेल अनिमिया जैसी गंभीर बीमारी को समाप्त करने के लिए 89 ट्राइबल जगहों पर इसका काम चला है और इसे पूरा किया गया है. लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को सशक्त किया गया है. लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिला है. बुंदेलखंड में मेडिकल कॉलेज खोला गया. संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी के मंदिर का निर्माण हो रहा है जिसकी लागत लगभग 100 करोड़ रुपये है.'
इंडिया गठबंधन पर बोला हमला
नड्डा ने आगे कहा कि 'घमंडिया गठबंधन परिवारवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारियों का कुनबा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ, ये कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ. कांग्रेस ने कोयला, 2जी, पनडुब्बी,चीनी, चावल, कॉमनवैल्थ और अगस्ता वेस्टलैंड सहित कई घोटाले किए हैं. कांग्रेस ने आसमान, पाताल, समुद्र और धरती सहित सभी लोकों में भ्रष्टाचार किया है.'
जेपी नड्डा ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, के कविता, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी के मंत्रियों और डीएमके के नेताओं सहित इंडिया गठबंधन के सभी नेता घोटालों में लिप्त हैं. इंडिया गठबंधन के आधे नेता जेल में हैं और आधे नेता बेल पर हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव दलित और पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और दूसरी ओर कांग्रेस आदिवासी, अतिपिछड़ा, दलित और पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है.
(विनोद आर्या की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)