MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी भी मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशी उतार रही है. बहुजन समाज पार्टी ने तीन लिस्ट के माध्यम से प्रदेश के 17 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. बताजा जा रहा है कि प्रदेश की बाकी बची हुई सीटों पर बीएसपी जल्द ही प्रत्याशियों के नाम ऐलान करेगी.
मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी प्रमुख मायावती जनसभा करेंगी. बीएसपी के मध्य प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम के अनुसार, मध्य प्रदेश की 17 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इन उम्मीदवारों के समर्थन में अप्रैल महीने की 19 तारीख को बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी.
इन तारीखों में होगी बीएसपी की रैली
प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के सतना में बीएसपी सुप्रीमो मायवती की जनसभा का आयोजन 19 अप्रैल को किया गया है. जबकि 28 अप्रैल को चंबल क्षेत्र के मुरैना में मायावती रैली को संबोधित करेंगी. उनके रैली को लेकर सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशियों में मायावती की रैली को लेकर उत्साह है.
यूपी से सटे जिलों में सपा-बीएसपी का जनाधार
बता दें, उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के जिलों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का जनाधार माना जाता है. यही कारण है कि सपा और बीएसपी विंध्य, बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में पूरी दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरती हैं. इसमें काफी हद तक दोनों दलों को कामयाबी भी मिली है.
सपा एक सीट पर लड़ेगी चुनाव
हालांकि, इस बार समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश की एक ही सीट पर चुनाव लड़ेगी. इंडिया गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी बीजेपी को चुनौती देगा. इस सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
कांग्रेस मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर ही प्रत्याशी उतारेगी. खजुराहो संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को उम्मीदार बनाया है.