MP Lok Sabha Election 2024: सीएम मोहन यादव ने चुनावी प्रचार में झोंकी ताकत, इंदौर और झाबुआ में की रैली
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. CM मोहन यादव आज इंदौर और झाबुआ में नामांकन रैलियों के जरिए BJP प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की.
MP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में प्रचार-प्रसार तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर और झाबुआ में नामांकन रैलियों को संबोधित किया. रैली को लेकर इंदौर और झाबुआ में भव्य तैयारियां की गई थीं. बीजेपी के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम यादव पहले इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी की नामांकन रैली को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने झाबुआ में बीजेपी प्रत्याशी अनीता चौहान की नामांकन रैली को भी संबोधित किया.
क्या कहता हैं इंदौर का चुनावी समीकरण?
बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले इंदौर में इस बार मुकाबला मौजूदा सांसद शंकर लालवानी और कांग्रेस प्रत्याशी अक्षयकांति बम के बीच हैं. बीजेपी ने पिछले 4 दशकों में इस सीट पर 9 चुनाव जीते हैं. इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जीत मिली थी. लेकिन इस बार इंदौर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी को मोदी का ही सहारा दिख रहा है. क्योंकि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के चुनाव से दूर नजर आ रहे है तो वहीं बात करें कांग्रेस प्रत्याशी अक्षयकांति बम की तो उनके पास पहचान का संकट हैं.
रतलाम-झाबुआ सीट पर इस बार कड़ी टक्कर
झाबुआ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर अनीता चौहान को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस भी इस बार झाबुआ लोकसभा सीट पर जीत का दावा कर रही है. यहां से कांग्रेस ने कई बार सांसद रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को मैदान में उतारा है. झाबुआ लोकसभा सीट पर भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. यहां पर बीजेपी प्रत्याशी अनीता चौहान के पति डॉ. मोहन यादव सरकार में मंत्री है तो पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के पुत्र विक्रांत भूरिया इसी लोकसभा सीट से विधायक है.
यह भी पढ़ें: Jyotiraditya Scindia Dance Video: ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिखा अलग अंदाज, लोगों के साथ किया डांस