Lok Sabha Election: सीएम मोहन यादव ने छोड़ा भोपाल! जेपी नड्डा के साथ इन सीटों पर करेंगे प्रचार
MP Lok Sabha Chunav 2024: एमपी में BJP लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर एक्टिव मोड में आ गई है. BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष के आज के दौरे के साथ स्टार प्रचारकों के प्रचार अभियान का आगाज होगा.
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लोकसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गए हैं. सीएम मोहन यादव ने राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाऊस में रात्रि विश्राम करना लगभग छोड़ ही दिया हैं. उन्हों ने सोमवार (1 अप्रैल) की रात छिंदवाड़ा में बिताई थी.
इसी क्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज का रात्रि विश्राम जबलपुर में होगा. सीएम मोहन यादव मंगलवार (2 अप्रैल) को प्रदेश की तीन संसदीय सीटों पर प्रचार करेंगे. जबकि शहडोल और जबलपुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
जेपी नड्डा के साथ सीएम करेंगे जनसभा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज प्रदेश की रीवा, शहडोल और जबलपुर संसदीय सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मंगलवार को छिंदवाड़ा से सुबह 8.55 बजे रीवा पहुंचे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह 10.45 बजे जबलपुर पहुंचकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगवानी कर उनके साथ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री यादव दोपहर 2 बजे शहडोल के गांधी चौक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे.
शाह 6 बजे पहुंचेंगे जबलपुर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम अनुसार, मंगलवार (2 अप्रैल) को जबलपुर पहुंचेंगे और शाम 6 बजे शहीद स्मारक में शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, त्रिदेव सम्मेलन में भाग लेंगे. जिसके पश्चात बीजेपी कार्यालय रानीताल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रात्रि विश्राम जबलपुर में करेंगे.
आज से स्टार प्रचारकों के अभियान का आगाज
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस द्वारा निर्धारित किए गए स्टार प्रचारकों के आने का आगाज आज से हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर में आयोजित प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को राष्ट्रीय संबोधित करेंगे.
कल यानी बुधवार (3 अप्रैल) को स्मृति ईरानी का पन्ना और खजुराहो दौरा है. स्मृति ईरानी दोनों ही स्थानों पर बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा के समर्थन में जनसभा करेंगी, जबकि 6 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सीधी और सिंगरौली दौरे पर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP Board Result 2024 Date: 10वीं-12वीं के 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार, जानें कब आ सकते हैं नतीजे