MP Lok Sabha Election 2024: सीएम मोहन यादव एक दिन में 6 लोकसभा सीटों पर करेंगे प्रचार, जेपी नड्डा भी भरेंगे हुंकार
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कांग्रेस-BJP वोटर्स को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी क्रम में सीएम मोहन यादव आज BJP के पक्ष में प्रचार करेंगे.
![MP Lok Sabha Election 2024: सीएम मोहन यादव एक दिन में 6 लोकसभा सीटों पर करेंगे प्रचार, जेपी नड्डा भी भरेंगे हुंकार MP Lok Sabha Election 2024 CM Mohan Yadav Participate BJP Election Campaign at 6 Lok Sabha Seat Today ANN MP Lok Sabha Election 2024: सीएम मोहन यादव एक दिन में 6 लोकसभा सीटों पर करेंगे प्रचार, जेपी नड्डा भी भरेंगे हुंकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/101c9cc0e0891841dc54f606171328781714631912529651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर 7 मई को चुनाव होगा. इन सीटों पर मतदान में पांच दिन का समय बचा है. चुनाव से पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 2 मई को एक दिन में 6 लोकसभा सीटों पर आमसभा को संबोधित करेंगे और मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने कार्यक्रम की शुरुआत गृह जिले उज्जैन से करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की आमसभा और रोड शो का विस्तृत कार्यक्रम जारी हो चुका है. जिसके मुताबिक, वह एक दिन में छह लोकसभा सीटों पर प्रचार प्रसार करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान वह केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचने के लिए खुद फार्म भरेंगे. वे उज्जैन, देवास, भोपाल, मंदसौर, राजगढ़ लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगे.
सीएम मोहन यादव का कार्यक्रम शेड्यूल
उज्जैन लोकसभा सीट: मुख्यमंत्री मोहन यादव 2 मई को सुबह 8.30 बजे भोपाल से उज्जैन पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 9.40 बजे उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के फ्रीगंज स्थित वार्ड नं. 38 के बूथ क्रमांक 60 पर आयुष्मान लाभ विस्तार अभियान के तहत फार्म भरवाकर जनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे, जिसके पश्चात हीरामिल रोड स्थित मनोरमा गार्डन में उज्जैन उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करेंगे.
मंदसौर लोकसभा सीट: आज ही मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11.55 बजे मंदसौर लोकसभा क्षेत्र की जावरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
देवास लोकसभा सीट: दोपहर 1.10 बजे देवास लोकसभा क्षेत्र के आगर में मुख्यमंत्री मोहन यादव जनसभा को संबोधित करेंगे.
राजगढ़ लोकसभा सीट: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 2.30 बजे राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की नरसिंहगढ़ विधानसभा के बोड़ा में जनसभा, दोपहर 3.55 बजे चाचौड़ा विधानसभा के मकसूदनगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
सागर लोकसभा सीट: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 4.55 बजे सिरोज में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ जनसभा में शामिल होंगे.
भोपाल लोकसभा सीट: शाम 6.40 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ भोपाल पहुंचकर उनके प्रस्थान के पश्चात अपने निवास स्थान के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव रात 8 बजे नरेला विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP Weather: एमपी में इस महीने भीषण गर्मी की चेतावनी, इन जिलों में 47 डिग्री के पार पहुंच सकता है पारा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)