Khandwa Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव होने के बाद अब बीजेपी के दिग्गज शेष 23 सीटों के लिए चुनावी मैदान में गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज खंडवा लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील की नामांकन रैली में शामिल हुए.
रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि निमाड़ की इस तपती दोपहर में जनता का उत्साह बता रहा है कि इस बार भी मोदी सरकार.
उत्साह और उमंग से उमड़ा है सैलाब
मुख्यमंत्री ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, " मैं आज खंडवा रोड शो में हूं. आपके सामने यह सैलाब बता रहा है कि जनता दिल खोलकर स्वागत कर रही है. एक बार फिर बीजेपी सरकार. लगातार तीसरे टेन्योर के लिए जनता का रोड पर उत्साह और उमंग से सैलाब उमड़ा है. निमाड़ की गर्मी और दोपहर 1 बजे का समय चल रहा है, लेकिन ऐसे समय में जनता बता रही है कि जनता का बीजेपी से लगाव कितना है."
प्रदेश की 6 सीटों ही जीतेंगे
सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक दिन पहले प्रदेश की 6 सीटों के लिए हुए चुनाव को लेकर कहा "जनता ने बढ़ चढक़र मोदी जी के पक्ष में वोट दिया है. पहले चरण में हम सफलता के साथ निश्चित रूप से 6 की 6 लोकसभा सीटें जीत रहे हैं. देश की 102 सीटों पर भी रिकॉर्ड बनेगा. सीएम ने कहा कि मैं मान कर चला हूं, आने वाले समय में 200 की बात कर रहे हैं. उन में दम ही नहीं है, कांग्रेस ने सभी सीट पर प्रत्याशी खड़े ही नहीं किए. विपक्ष की हालत बहुत खराब है. उम्मीद कर रहे हैं कि इससे सबक लेकर अगले चुनाव में कुछ करेगी."
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: भोपाल लोकसभा सीट से तीन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त, इन उम्मीदवारों को लगा झटका