MP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस और कमलनाथ दोनों को तगड़ा झटका दिया है. पार्टी ने कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाने वाले दीपक सक्सेना बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं उनके बीजेपी में जाने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने सक्सेना की जमकर तारीफ की. 


सीएम मोहन यादव ने कहा, "एक बार फिर हमलोग मंच पर मिलेंगे. दीपक सक्सेना का आना क्या दिवाली क्या होली क्या शिवरात्रि सबका मजा आ रहा है। दीपक जहां जलता है अंधेरा वहाँ से जाता है."


उन्होंने आगे कहा, "आप कह रहे हैं कि आपने 45 साल छिंदवाड़ा की सेवा की है. आप 45 साल से वहां की प्रतिभा के साथ अन्याय कर रहे हो. वहां वाले को मौका नहीं दे रहे हों ये छिंदवाड़ा का दुर्भाग्य था. हमारे लोगों को काम करने का मौका न दे कर के लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कहीं हुआ है तो छिंदवाड़ा में हुआ है, क्योंकि वहां की प्रतिभा को मौका नहीं देते थे. आज वो सूरज निकला है.


वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के करीबी सहयोगी दीपक सक्सेना का सत्तारूढ़ दल में स्वागत किया. दीपक सक्सेना ने 22 मार्च को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री यादव और बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख वी.डी. शर्मा के कार्यों से प्रभावित हैं। इससे पहले उनके बेटे अजय सक्सेना भाजपा में शामिल हुए थे.


उधर, दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना ने कहा, "छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस लक्ष्यहीन हो गई है. पिछले छह वर्षों से छिंदवाड़ा में मेरे पिता और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही थी. इसीलिए मेरे पिता ने कांग्रेस से अलग होने का फैसला लिया."


ये भी पढ़ें


BJP Foundation Day 2024: एमपी में स्थापना दिवस पर BJP की ज्वाइनिंग अभियान की तैयारी, कांग्रेस ने कसा तंज