MP Lok Saba Election 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज इंदौर में रोड शो किया. वहीं मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का भीड़ देखने को मिला.  आज शाम को ही चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर भी थम जाएगा.

दरअसल इंदौर में बीते दिनों जो कुछ घटनाक्रम हुआ, अक्षय कांति बम कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया. उसके बाद शंकर लालवानी के सामने कोई बड़ा उम्मीदवार ताकतवर नहीं बचा है.





एक भी उम्मीदवार ऐसा नहीं है जो दमखम से अपनी बात रख सके
अब यह माना जा रहा है कि शंकर लालवानी एकमात्र ऐसे प्रत्याशी हैं जो लगभग जीत चुके हैं और औपचारिकता होना शेष है. क्योंकि लालवानी के सामने जब बाकी के 13 उम्मीदवार हैं, उनमें से एक भी उम्मीदवार ऐसा नहीं है जो दमखम से अपनी बात रख सके या जो जनता में लोकप्रिय हो.

मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला
सीएम मोहन यादव आज शाम को इंदौर पहुंचे जहां मंदसौर लोकसभा अंतर्गत रतलाम जिले की जावरा विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए. रोड शो के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं और कांग्रेसी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि कहे तो क्या कहें.''

देपालपुर में किया जनसभा को भी संबोधित
इसके बाद सीएम मोहन यादव ने लोकसभा इंदौर के बेटमा, देपालपुर में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया ,इस दौरान भी उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.  उन्होंने कहा कि 40 साल से अगर हाथ का पंजा हिला नहीं तो हम क्या करें.


ये भी पढ़ें: 100 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले का आरोपी यूपी से गिरफ्तार, बेटे के ससुराल में छिपा था इंजीनियर