Watch: 'हमें वोट के साथ नोट भी दीजिए...', जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी का पैसे मांगते Video Viral
MP Lok Sabha Election: कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के सभी बैंक खाता सीज कर दिए गए हैं. कांग्रेस पार्टी एवं उसके प्रत्याशियों के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है.
![Watch: 'हमें वोट के साथ नोट भी दीजिए...', जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी का पैसे मांगते Video Viral MP Lok Sabha Election 2024 Congress candidate Dinesh Yadav asked money with vote in Jabalpur ann Watch: 'हमें वोट के साथ नोट भी दीजिए...', जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी का पैसे मांगते Video Viral](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/d4f776482d927d3527cfbed7798b43fc1711761847881304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं,वैसे वैसे माहौल भी रोमांचक होता जा रहा है. अभी तक आपने उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को नोट देने के मामले तो खूब सुने हुए होंगे लेकिन जबलपुर के एक कैंडिडेट इससे उल्टा कर रहे हैं. राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के केंडिडेट दिनेश यादव चुनाव प्रचार के दौरान वोट के साथ मतदाताओं से नोट मांग रहे हैं.
दरअसल,जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव को अनोखे अंदाज में प्रचार करते देख लोग चौंक रहे हैं. दिनेश यादव जनता के बीच वोट मांगने पहुंच रहे हैं और वोट के साथ-साथ नोट भी मांग रहे हैं. वे मतदाता से कहते हुए नजर आए कि वोट भी दो और नोट भी दो. दिनेश यादव का कहना है कि यह बात पूरा देश जानता है कि कांग्रेस के सभी बैंक खाता सीज कर दिए गए हैं. कांग्रेस पार्टी एवं उसके प्रत्याशियों के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है.
#कांग्रेस के खाते सीज होने का साइड इफेक्ट....जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव मतदाताओं से वोट के साथ मांग रहे है नोट.वे मतदाता से कह रहे है वोट भी दो और नोट भी दो.#LokSabhaElection2024 #LokSabhaElection @abplive @INCIndia @INCMP @jitupatwari pic.twitter.com/2A7MxQiIWa
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) March 29, 2024
कांग्रेस केंडिडेट दिनेश यादव कहना है कि मोदी सरकार ने चुनाव के ऐन पहले कांग्रेस पार्टी के सभी खाते जान बूझकर कर सीज किये गए हैं,ताकि हम लोग लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में भाग न ले सकें. ऐसे में वह जनता से 10 से 100 रुपये का सहयोग मांग रहे हैं. इससे ज्यादा की उन्हें जरूरत भी नहीं है. प्रत्येक मतदाता का 10 रुपये से लेकर 100 तक का सहयोग उनके लिए पर्याप्त है.
दिनेश यादव ने यह भी दावा किया कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. चार जून को आने वाले लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद उनका विजय जुलूस निकलेगा, जो मीडिया के कैमरे में रिकॉर्ड होगा.
बता दें कि दिनेश यादव मध्यम वर्ग के व्यापारी हैं. राजनीति में 40 सालों से सक्रिय होने के कारण उनकी छवि एक राजनेता की है. हालांकि, आर्थिक रूप से दिनेश यादव बहुत ज्यादा संपन्न नहीं हैं. इसलिए वे जनता के बीच पहुंच कर वोट के साथ नोट मांग रहे हैं.
वहीं, कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि इनकम टैक्स विभाग ने उस पर 210 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. कांग्रेस के बैंक अकाउंट के 285 करोड़ रुपए सीज कर दिए गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने गुरुवार को इस पर अपनी आपत्ति दर्ज की थी. खरगे आरोप लगाए कि कांग्रेस को असहाय बनाकर केंद्र सरकार फ्री और फेयर चुनाव की बात करती है. डेमोक्रेसी में यह नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें
विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुकी कांग्रेस के पास कितने विधायक बचे? देखिए MP की नई तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)