MP Lok Sabha Elelction 2024: लोकसभा चुनाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इससे आने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ा  झटका माना जा रहा है. कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन पर करने पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी में जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं.


ये अजीब मामला इंदौर का है. जहां पर एक स्थानीय कांग्रेस नेता, पार्टी के दूसरे नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीजेपी में शामिल होने पर लड्डू बांटकर जश्न मना रहे हैं. बीते कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के कांग्रेस कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है.






कांग्रेस में नेताओं की नहीं है कमी
मध्य प्रदेश के जबलपुर के बाद आज इंदौर में भी कांग्रेस के कुछ लोगों ने जश्न मनाया और चौराहे पर मिठाई बांटी. कांग्रेस में ओबीसी वर्ग प्रकोष्ठ के इंदौर लोकसभा अध्यक्ष हिमांशु यादव ने अग्रसेन चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मिठाई वितरित की और जश्न मनाया.


हिमांशु यादव ने कहा, "अपने निजी स्वार्थ हल करने के उद्देश्य से मां जैसी कांग्रेस पार्टी को धोखा देकर, दूसरी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं के कारण अब नए लोगों को पार्टी में तवज्जो मिलेगी और उन्हें मौका मिलेगा."


हिमांशु यादव की मानें तो कांग्रेस पार्टी में नेताओं की कमी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर और किसी के मन में भी पार्टी छोड़ने का चल रहा हो तो वह भी पार्टी छोड़ सकता है.


ये दिग्गज बीजेपी में शामिल
बता दें, देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच कुल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है. चुनाव से ठीक पहले हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, उनके समर्थक पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए हैं.


क्यों बांट रहे हैं मिठाई?
हिमांशु यादव  परेशानियों के दौर में कांग्रेस में हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से मिठाई वितरण की गई.इससे पहले जबलपुर में भी कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ने वालों को लेकर खुशियां मनाई थी और मिठाई बांटी थी.


अब इंदौर में भी कांग्रेस नेताओं के जरिये मिठाई बांटी गई है. हिमांशु यादव बीते विधान सभा चुनाव में गंगाजल अभियान से चर्चा में आए थे. हालिया दिनों में वह पार्टी छोड़ने वालों के लिए मिठाई वितरित कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: चुनाव संपन्न होने तक सोशल मीडिया पर भी लागू हैं ये नियम, जान लो, वरना...