MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. मतदान से पहले इंदौर में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मिलकर तीन बड़ी मांग की है. आज (बुधवार) कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर में जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर तीन प्रमुख मांगों को रखा. कांग्रेस के मुताबिक लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए.


संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की मांग की गई. आखिरी और तीसरी कांग्रेस ने कैमरे की रिकॉर्डिंग का सीधा प्रसारण करने की मांग की.


प्रतिनिधिमंडल ने मांगों से संबधित जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के मुताबिक इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को बीजेपी ने षडयंत्र कर चुनाव से बाहर करवा दिया. ऐसे में अब इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी को छोड़कर किसी भी राजनीतिक दल का प्रत्याशी मैदान में नहीं है. कांग्रेस ने आशंका जताई है कि बीजेपी मतदान केंद्रों पर जमकर फर्जी वोटिंग करा सकती है.


आगे कहा गया कि फर्जी वोटिंग इंदौर सीट से बीजेपी की जीत को लीड में बदलने के लिए किया जा सकता है. इसलिए जरूरी है कि इंदौर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से रिकॉर्डिंग कराई जाए.


इंदौर के लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की ये मांग


रिकॉर्डिंग का मतदान केंद्र के बाहर एलईडी से सीधा प्रसारण कराया जाए. कांग्रेस के ज्ञापन में आगे कहा गया कि इंदौर संसदीय क्षेत्र के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात किया जाए. आशंका है कि बीजेपी अपराधियों की मदद से मतदान केंद्रों पर कब्जा कर सकती है. चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए कदम उठाया जाना जरूरी है.


जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह की तरफ से प्रतिनिधिमंडल को बताया गया कि वर्तमान में 61 फीसद मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला हो चुका है. कांग्रेस ने 100 फीसद मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है.


निर्वाचन अधिकारी की तरफ से क्या मिला जवाब?


उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग पर विचार किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे कर रहे थे. इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, प्रमोद टंडन, विनय बाकलीवाल, राजेश चौकसे, राजू भदौरिया, अमन बजाज, दीपू यादव, पिंटू जोशी, राजा चौकसे भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे. 


शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी में सबसे ज्यादा वोटिंग, क्या हैं इसके मायने?