Lok Sabha Election 2024: 'हे बजरंगबली तोड़ झूठों की नली', दिग्विजय सिंह ने क्यों कही ये बात?
MP Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह ने केवल अल्पसंख्यकों के बारे में यह बात नहीं की थी. हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हम कहेंगे कि हे बजरंगबली तोड़ झूठो की नली.
![Lok Sabha Election 2024: 'हे बजरंगबली तोड़ झूठों की नली', दिग्विजय सिंह ने क्यों कही ये बात? MP Lok Sabha Election 2024 Congress Leader Digvijaya Singh Reaction On PM Narendra Modi Remarks On Congress Government Muslims Lok Sabha Election 2024: 'हे बजरंगबली तोड़ झूठों की नली', दिग्विजय सिंह ने क्यों कही ये बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/063bae9c5404b8bcc68e1c8a5d45dd3e1713921790348367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर जवाब आया है. दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के बयान 'अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आ गई तो देश के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला हक होगा' पर कहा कि यह सरासर झूठ है. उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने इस बारे में कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, गरीबों और अल्पसंख्यकों का है.
दिग्विजय सिंह ने कहा, "उन्होंने केवल अल्पसंख्यकों के बारे में यह बात नहीं की थी. हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हम कहेंगे कि हे बजरंगबली तोड़ झूठों की नली."
#WATCH | Indore, MP: Senior Congress leader Digvijaya Singh says, "...Dr Manmohan Singh talked about how SC, ST, backward classes, women, poor and minorities have the first right. He did not talk just about the minority..." (23.4) pic.twitter.com/D0xxuFK8nz
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 23, 2024
बता दें कि दिग्विजय सिंह एमपी की राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं. उन्होंने बीते मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया था. उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोडमल नागर से है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगभग तीन दशक बाद यहां से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वो यहां से दो बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं.
दिग्विजय सिंह वर्ष 1984 और 1991 में यहां से लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं, मगर वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव भोपाल से लड़े थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं और यहां चुनाव चार चरणों में होने वाले हैं. इन चुनाव में तीन संसदीय क्षेत्र की खास चर्चा है. यहां सियासी घरानों के प्रतिनिधि चुनाव मैदान में हैं. गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं. इनकी तो चर्चा है ही साथ ही राजगढ़ से दिग्विजय सिंह भी सुर्खियों में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)