MP Lok Sabha Election: पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी आज महाकौशल में करेंगे सभा, इन सीटों पर भरेंगे हुंकार
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग में दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है. ऐसे कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने प्रदेश में प्रचार की धार तेज कर दी.
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में सहित देश में कई जगहों पर पहले चरण में लोकसभा चुनाव की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. वोटिंग में महज दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है. ऐसे में प्रचार प्रसार को धार देने के लिए सियासी दलों के स्टार प्रचारकों दौरा शुरू हो गया है.
इसी क्रम में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के लिए कल यानी रविवार (7 अप्रैल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के महाकौशल इलाके में पहुंचे थे. महाकौशल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रोड शो किया था.
महाकौशल में राहुल गांधी आज करेंगे सभा
पीएम मोदी के रोड शो के एक दिन बाद कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी भी आज एक चुनावी सभा कर पार्टी के प्रचार को धार देंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सोमवार (8 अप्रैल) को महाकौशल और विंध्य की एक-एक लोकसभा सीट पर सभा करने पहुंचेंगे.
इस दौरान अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए आरक्षित मंडला और शहडोल लोकसभा सीट पर राहुल गांधी की सभा होगी. राहुल गांधी की सभा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी जोरशोर से तैयारी करने में जुटे हैं. राहुल गांधी इन दोनों सीटों पर आदिवासी वोटरों को लुभाने का प्रयास करेंगे.
यहां बता दें कि रविवार (7 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में सवा किलोमीटर के रोड शो के दौरान मतदाताओं से आशीर्वाद लिया था.अब लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद राहुल गांधी का पहला मध्य प्रदेश दौरा होने जा रहा है.राहुल गांधी दोपहर एक बजे विशेष विमान से जबलपुर पहुंचेंगे.
राहुल गांधी के दौरे का पूरा शेड्यूल
यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2 बजे सिवनी जिले के धनौरा (केवलारी) पहुंचेंगे. यहां मंडला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार सिंह मरकाम के समर्थन में जनसभा करने के बाद राहुल गांधी दोपहर 3:20 बजे शहडोल रवाना हो जाएंगे.
शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान में शाम 4 बजे से राहुल गांधी की जनसभा है. इसके बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से जबलपुर लौटेंगे और यहां से विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
कांग्रेस के ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि राहुल गांधी की इन दोनों सभाओं में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी मौजूद रहेंगे.
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर यूथ को कांग्रेस की पांच गारंटी गिनाते हुए एक मैसेज दिया है.उन्होंने लिखा कि,"देश के युवाओं, कांग्रेस आपको 5 ऐतिहासिक गारंटियां दे रही है जो आपकी तकदीर बदल देगी."
1. भर्ती भरोसा : 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी.
2. पहली नौकरी पक्की : हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रू प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी.
3. पेपर लीक से मुक्ति : पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी.
4. GIG इकॉनोमी में सामाजिक सुरक्षा : GIG इकॉनोमी की वर्क फोर्स के लिए काम की बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी.
5. युवा रोशनी : ₹5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से जिला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी.
इस संदेश में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं के सपनों को हकीकत बनाना कांग्रेस का संकल्प है.
ये भी पढ़ें: Jabalpur: 20 रुपये में इलाज करने वाले जबलपुर के इन डॉक्टर के पीएम मोदी भी हैं मुरीद, तारीफ में कही ये बात