MP Lok Sabha Chunav 2024: उज्जैन संभाग की सभी लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को प्राथमिकता दे रही है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशियों का मानना है कि वो प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी के भरोसे अधिक वोट बैंक को आकर्षित कर पाएंगे. उज्जैन संभाग में 13 मई को मतदान होना है. इसके पहले प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने की रणनीति बना ली है. सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं.


संगठन की ओर से भेजी गई डिमांड
मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है. भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जा रहा है तो निश्चित ही उनकी आमसभा का काफी फर्क पड़ेगा.


उज्जैन में यदि प्रधानमंत्री की आमसभा होती है तो पूरे संभाग के साथ-साथ इसका असर पूरे मध्य प्रदेश में भी दिखाई देगा. प्रधानमंत्री से आमसभा को लेकर आग्रह किया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर भी संगठन की ओर से डिमांड भेजी गई है. इसी प्रकार देवास-शाजापुर, रतलाम, मंदसौर लोकसभा सीटों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा को प्राथमिकता दी जा रही है. 


कांग्रेस राहुल और प्रियंका के भरोसे
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार का कहना है कि प्रियंका वाड्रा या राहुल गांधी की आमसभा होती है तो निश्चित रूप से कांग्रेस को काफी लाभ पहुंचेगा. इसी प्रकार दूसरी लोकसभा सीटों पर भी पहली प्राथमिकता के रूप में राहुल और प्रियंका की डिमांड संगठन की ओर से भेजी जा रही है. हालांकि यह संभव नहीं दिखाई दे रहा है कि सभी लोकसभा सीट पर दोनों नेताओं में से किसी एक की आमसभा आयोजित की जाए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य स्टार प्रचारकों को भी आम सभा के लिए भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: कांग्रेस नेता कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित घर पर पहुंची पुलिस, इस मामले में पूर्व CM से होगी पूछताछ