MP Lok Sabha Election 2024: दिग्विजय सिंह, शिवराज चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट पर कितनी वोटिंग? आ गया फाइनल आंकड़ा
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में दर्ज की गई. वहीं सबसे कम मतदान भिंड लोकसभा सीट पर किया गया. भिंड लोकसभा सीट पर 54.93 प्रतिशत वोटिंग हुई.
MP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की नौ संसदीय सीटों पर हुई वोटिंग का फाइनल आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है. सात मई को हुए मतदान में प्रदेश की नौ संसदीय सीटों पर कुल 66.74 प्रतिशत वोटिंग हुई. आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की सीट राजगढ़, शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सीट विदिशा और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की सीट गुना में बंपर वोटिंग हुई है.
इन नौ सीटों पर हुई वोटिंग में सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ संसदीय सीट पर हुआ. निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मुरैना संसदीय सीट पर 58.97 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि भिंड सीट पर 54.93, ग्वालियर 62.13, गुना 72.43, सागर 65.75, विदिशा 74.48, भोपाल 64.06, राजगढ़ 76.04 और बैतूल संसदीय सीट पर 73.48 प्रतिशत मतदान हुआ.
तीसरे चरण के मतदान के तहत सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में दर्ज की गई. वहीं सबसे कम मतदान भिंड लोकसभा सीट पर किया गया. बता दें भिंड, मुरैना, ग्वालियर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर और बैतूल इन सभी 9 सीटों पर 2019 के चुनाव पर BJP ने कब्जा जमाया था. वहीं इस बार किसके सर ताज सजेगा ये 4 जून को पता चलेगा.
चौथे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
बता दें मध्य प्रदेश में चार चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं, जिनमें से तीन चरण में सूबे की 21 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा चुकी है. पहले दो चरणों में छह-छह और तीसरे चरण में नौ सीटों पर मतदान किया गया. वहीं अब आठ लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में मतदान किया जाएगा. चौथे चरण में मध्य प्रदेश की इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, धार, खरगोन, मंदसौर और खंडवा लोकसभा सीट पर वोटिंग की जाएगी. इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया. साथ ही वह बीजेपी में शामिल हो गए.