MP Lok Sabha Election 2024: बैतूल लोकसभा सीट के 4 बूथों पर दोबारा मतदान, जानें- चुनाव आयोग ने क्यों लिया ये फैसला?
MP Lok Sabha Chunav 2024: बैतूल सीट पर 7 मई को मतदान हुए थे. वोटिंग के बाद यहां से EVM और पोलिंग कर्मियों को लेकर लौट रही बस में आग लग गई थी, जिसमें चार बूथ की मशीन जल गई थी.
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है, लेकिन इससे पहले आज शुक्रवार (10 मई) को भी प्रदेश में मतदान ोह रहा है. आज बैतूल लोकसभा सीट की चार बूथ पर मतदान हो रहा है. इन बूथों पर भी 7 मई को मतदान हुआ था, लेकिन पोलिंग पार्टी की बस में आग लगने से यहां की ईवीएम मशीन जल गई थी. इस वजह से निर्वाचन आयोग ने यहां दोबारा वोटिंग करा रहा है. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह है और केन्द्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतार नजर आ रही है.
बैतूल संसदीय सीट की मुलताई विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 275 रजापुर में शासकीय हाईस्कूल, 276 डूडर रैय्यत में राजकीय एकीकृत उच्च विद्यालय, कुंडा रैय्यत में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन और 280 चिखलीमाल शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में आज वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से यहां वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई है. चारों ही बूथ पर तीन हजार 37 मतदाता हैं.
सात मई को ही हुई थी वोटिंग
बता दें बैतूल संसदीय सीट पर भी 7 मई को ही मतदान हुए थे. मतदान प्रक्रिया के बाद यहां से ईवीएम और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में रात 11 बजे आग लग गई थी. हादसा साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास हुआ था. बस में छह मतदान केन्द्रों के कर्मचारी सवार थे. इनके पास बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट थीं. इनमें से चार ईवीएम मशीन आग में पूरी तरह जल गई थी.
आठ प्रत्याशी मैदान में
बैतूल संसदीय सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें बीएसपी से अर्जुन अशोक भलावी, बीजेपी से दुर्गादास उइके, कांग्रेस से रामू टेकाम, भारत आदिवासी पार्टी से अनिल उइके, स्वतंत्र किसान पार्टी से बारस्कर सुभाष कोरकू, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से सुनेर उइके, भागचरण वरकड़े और भूरेलाल छोटेलाल बेठेकर निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं.