MP में लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर क्यों हारी कांग्रेस? फैक्ट फाइंडिंग कमेटी सामने लाएगी सच
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार पर मंथन जारी है. इसी कड़ी में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी 29 जून को हारे हुए प्रत्याशियों से मिलकर रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान को सौपेंगी.
![MP में लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर क्यों हारी कांग्रेस? फैक्ट फाइंडिंग कमेटी सामने लाएगी सच MP Lok Sabha Election 2024 fact finding committee of congress will review reasons for loksabha election defeat ann MP में लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर क्यों हारी कांग्रेस? फैक्ट फाइंडिंग कमेटी सामने लाएगी सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/087325ab15ebdbb03e8af9742593eb9a1719471556752743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए शनिवार 29 जून को राजधानी भोपाल में कांग्रेस की एक बड़ी बैठक होने जा रही है. इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य भोपाल आ रहे हैं. यह कमेटी 2 दिन तक अलग-अलग स्तर पर पार्टी नेताओं, प्रत्याशियों और पीसीसी पदाधिकारियों से चर्चा करके लोकसभा चुनाव में हार का फीडबैक लेगी.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से लोकसभा चुनाव में हार की रिपोर्ट देने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है. इसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण, ओडिशा से लोकसभा सांसद और आदिवासी नेता सप्तगिरी शंकर उल्का और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को शामिल किया गया है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सभी 27 प्रत्याशियों को शनिवार 29 जून को भोपाल बुलाया है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक शनिवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इस दौरान कमेटी के सदस्य सभी प्रत्याशियों से वन-टू-वन चर्चा कर हार के कारणों और पार्टी नेताओं की भूमिका पर फीडबैक लेंगे.
केसी वेणुगोपाल को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
सूत्रों के मुताबिक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में जीत-हार के अंतर के साथ संबंधित इलाके में कांग्रेस के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर एक फैक्ट शीट तैयार करेगी. कमेटी अपनी रिपोर्ट एआईसीसी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपेगी.
30 जून को होगी बैठक
बताते चलें कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के नेताओं से साथ रविवार 30 जून को बैठक होगी. इसमें संगठन की कमियों को दूर करने और सुधार से जुड़े मुद्दों पर बात होगी. एआईसीसी महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बनी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सज्जन वर्मा, मुकेश नायक समेत 32 नेता शामिल हैं.
सभी सीटों पर हारी थी कांग्रेस
राज्य में पहली बार ऐसा हुआ है जब कांग्रेस एक भी लोकसभा सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी है. बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस ने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से और छिंदवाड़ा से 2019 में इसी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले नकुलनाथ को मैदान में उतारा था। इसके अलावा कई नए चेहरों को भी पार्टी की ओर से मौका दिया गया था.
यह भी पढ़ें: MP Weather: एमपी में झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, शुरू हुई फसलों की बुवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)