(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Lok Sabha Election: इंदौर में स्थानीय स्तर पर I.N.D.I.A. के घटक दलों की बैठक, बीजेपी को घेरने के लिए प्लान तैयार
Indore Lok Sabha Election 2024: इंदौर सीट पर इंडिया गठबंधन और BJP में रस्साकशी तेज हो गई है. इंदौर में घटक दलों की एक बैठक में कांग्रेस, आपस सीपीआई, सोशलिस्ट पार्टी समेत कई दलों के नेता मौजूद रहे.
Indore Lok Sabha Chunav 2024: इंदौर की लोकसभा चुनावों के लिए 13 मई को वोटिंग होना है. इससे पहले शनिवार (20 अप्रैल) की शाम इंडिया गठबंधन के स्थानीय नेताओं की समन्वय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मतदाताओं को साधने और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को घेरने को लेकर चर्चा हुई.
इस मौके पर संयोजक जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी घटक दलों के सदस्यों की मौजूदगी में तानाशाही और नफरत के खिलाफ एक होकर भारतीय जनता पार्टी के नकली धर्म के चेहरे को बेनकाब करने का संकल्प लिया गया. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी वक्ताओं ने मानवता, इंसानियत, भाईचारा और वसुधैव कुटुंबकम की सियासत पर जोर दिया. हिंदुस्तान को एकजुट रखने के लिए बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को देश का सबसे बड़ा ग्रंथ बताया.
'बीजेपी फैला रही है भ्रम'
इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं में इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अक्षय कांति बम भी मौजूद थे. उन्होंने बैठक में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान देश का सबसे बड़ा ग्रंथ है. अक्षय कांति बम ने कहा, "इस ग्रंथ के प्रावधानों ने ही देश की प्रगति की राह को आसान किया है. हमें इसी ग्रंथ को देश का पर्याय बनाकर रखना है."
इंदौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने पहले भी कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को साथ रखकर चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी भ्रम फैला रही है और अनर्गल बयान देकर जनता को भ्रमित कर रही है, लेकिन इतिहास दोहराया जाएगा. उन्होंने इंदौर में कांग्रेस की जीत का दावा किया.
विजवर्गीय के बयान पर अक्षय बम का पलटवार
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजवर्गीय ने बीते दिनों दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार इंदौर लोकसभा सीट पर 8 लाख वोट से जीत दर्ज करेंगे. अक्षय कांति बम ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "अगर मंत्री कैलाश विजवर्गीय विजयवर्गी में हिम्मत है, तो लिख कर दें, नहीं तो इस्तीफा देने के लिए तैयार रहें."
इंडिया गठबंधन के ये नेता रहे मौजूद
इंदौर में इंडिया अलायंस के सभी घटक दलों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से कैलाश लिंबोदिया, अरुण चौहान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से ओमप्रकाश खड़गे, विनोद दलाल, आम आदमी पार्टी से डॉक्टर पीयूष जोशी, कमल गुप्ता, मनोज यादव, सोशलिस्ट पार्टी से रामबाबू अग्रवाल, रामस्वरूप मंत्री, कांग्रेस पार्टी से लोकसभा संयोजक प्रमोद टंडन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, समाजवादी पार्टी से रजनीश जैन, राष्ट्रीय जनता दल से राजा, राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड से हरिओम सूर्यवंशी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: गोंद से चिपकाए होंठ, जख्मों पर लाल मिर्च... गुना में लड़की से हैवानियत करने वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर