MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान के प्रदेश के साढ़े पांच करोड़ वोटरों की उंगली पर तीन करोड़ रुपये की स्याही लगेगी. यह अमिट स्याही की शीशियां कर्नाटक से भोपाल पहुंच गईं हैं. इस अमिट स्याही की यह विशेषता है कि यह उंगली 15 दिन तक नहीं छुटती है.


बता दें लोकतंत्र के उत्सव में मतदान वाले दिन अमिट स्याही का विशेष महत्व होता है. मतदान करने से पहले वोटर्स की उंगली पर मतदानकर्मी द्वारा स्याही लगाई जाती है. यह विशेष तरह की स्याही कर्नाटक में मैसूर पेंट एंड वार्निश लिमिटेड (एमपीवीएल) कंपनी द्वारा बनाई जाती है. 


एमपी के लिए आई 1.52 लाख शीशियां
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा कंपनी को जो डिमांड भेजी गई थी उसके अनुसार स्याही की शीशियां आ गई है. प्रदेश में 1 लाख 52 हजार शीशियों का स्टॉक भेजा गया है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ 14 लाख रुपये बताई जा रही है. 


मतदान दल को देंगे शीशियां


मध्यप्रदेश एसीईओ राजेश कोल के अनुसार अमित स्याही का स्टॉक मप्र पहुंच गया है. मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 63 लाख मतदाता है. प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चारणों में वोट डाले जाएंगे. चुनाव कराने के लिए जैसे-जैसे मतदान दल रवाना होंगे उन्हें अपने सेंटर से सामग्री के साथ अमित स्याही की शीशियां (वाइल) दी जाएंगी.
15 दिन नहीं मिटती स्याही


इस अमिट स्याही की खास बात यह है कि यह अंगुली से 15 दिन तक नहीं मिटती है. यह स्याही सिल्वर नाइट्रेट से बनती है. अंगुली पर लगाते वक्त इसका रंग बैगनी होता है धूप का संपर्क होते ही रंग काला हो जाता है.


राजस्थान में पहले चरण की वोटिंग से पहले आज थम जाएगा प्रचार, 19 अप्रैल तक इन काम पर रहेगा बैन