MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में 7 मई को आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इस बीच राजनीतिक दलों के बीच सियासी तकरार भी अपने चरम पर है. ऐसे में अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार किया है. बता दें बीजेपी नेता ने कहा कि जहां कांग्रेस को एक वोट भी नहीं मिलेंगे, वहां 25 लाख रुपये का विकास कार्य होगा.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान 'जहां एक भी वोट कांग्रेस को नहीं जाएगा, वहां 25 लाख रुपये का विकास कार्य सुनिश्चित करेंगे' वाली टिप्पणी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी लोकतंत्र, संविधान और चुनाव आयोग को कुछ नहीं मानती है. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. पहले हम बूथ कैप्चरिंग के बारे में सुनते थे और चुनाव आयोग कार्रवाई करता था. अब बीजेपी उम्मीदवार का अपहरण कर रही है और चुनाव आयोग चुप है. 25 लाख रुपये का जिक्र करना अपने आप में एक बड़ा अपराध है, कैलाश विजयवर्गीय पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.'
विजयवर्गीय पर पहले भी लगाया ये आरोप
इससे पहले इंदौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने पर जीतू पटवारी ने कहा था कि 'पहले बूथ कैप्चर होते थे, अब प्रत्याशी ही कैप्चर हो रहा है. इंदौर का यह घटनाक्रम कलंकित करने वाला है. इस समय देश में राजनीतिक माफिया पनप रहा है.' इससे पहले जीतू पटवारी ने बीजेपी के खिलाफ अक्षय बम को डराने, धमकाने और यातना देने का आरोप लगाया था. बता दें कि इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति ने पहले अपना नामांकन वापस लिया और फिर बाद में कैलाश विजयवर्गीय से मिलकर बीजेपी में शामिल हो गए.