MP Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता कमलनाथ के घर पुलिस की दबिश पर भड़के जीतू पटवारी, कहा- 'BJP का काम अब...'
MP Lok Sabha Elections 2024: जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र की अगर कांग्रेस के घोषणापत्र से तुलना करें, तो बीजेपी जनता को गरीब करके आटा देना चाहती है और कांग्रेस नौकरी दोना चाहती है.
![MP Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता कमलनाथ के घर पुलिस की दबिश पर भड़के जीतू पटवारी, कहा- 'BJP का काम अब...' MP Lok Sabha Election 2024 Jitu Patwari Reaction on Congress leader Kamal Nath house police raid In Chhindwara ANN MP Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता कमलनाथ के घर पुलिस की दबिश पर भड़के जीतू पटवारी, कहा- 'BJP का काम अब...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/3a8eb55fb9d451c812131220b537d7541713259766401367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रगेश के छिंदवाड़ा में सोमवार (15 अप्रैल) को पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के घर पहुंची पुलिस को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने बयान जारी किया है. पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि बीजेपी का काम अब लोकतंत्र की हत्या करना ही रह गया है. डरे और कायर लोग ही इस तरह का काम करते हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी हार रही है और ये उनके डर को दिखाता है.
जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में पूरी बीजेपी धन बल का किस तरीके से उपयोग कर रही है यह जग जाहिर है. हमारे अकाउंट ब्लॉक हो गए थे, हमारे पास धन की कमी है. उन्होंने कहा कि पहले विधायक और फिर कमलनाथ के घर प्रशासन का चार घंटे रहना यह लोकतंत्र में कुठाराघात है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर कहा कि अमित शाह विधानसभा चुनाव के पहले भी आए थे. उन्होंने प्रदेश की जनता से कई वादे किए थे. आज अमित शाह को जवाब देना पड़ेगा कि इन वादों का क्या हुआ?
बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर क्या बोले पटवारी?
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आगे कहा कि अमित शाह ने जो जनता को गुमराह करने की बात कही थी आज उसका जवाब अमित शाह को देना पड़ेगा. वहीं बीजेपी के संकल्प पत्र पर भी तंज कसते हुए पटवारी ने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र की अगर कांग्रेस के घोषणापत्र से तुलना करें, तो बीजेपी जनता को गरीब करके आटा देना चाहती है और कांग्रेस नौकरी दोना चाहती है. कांग्रेस का घोषणा पत्र ऐसा है कि उससे देश आत्मनिर्भर बनेगा, देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
जीतू पटवारी ने युवक कांग्रेस के नवागत प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर कहा कि बीजेपी का काम प्रशासन और लोकतंत्र की हत्या करना है, डरे और कायर लोग इस तरह की घटनाएं करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)