MP Lok Sabha Election 2024: सियासत में जनता का दिल जीतना कोई आसान बात नहीं है, इसके लिए नेताओं को कई ऐसे जतन करना पड़ते हैं जो आमतौर पर देखने या सुनने को नहीं मिलते हैं. मध्य प्रदेश में सियासी तपिश उफान पर है.


एक तरफ केंद्रीय मंत्री और गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश की खुशहाली के लिए भगवान राम के दरबार में शीश नवा रहे हैं. दूसरी तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ अपने लोकसभा क्षेत्र में किसानों का दिल जीतने के लिए बैलों की जोड़ी चला रहे हैं.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बदरवास में नवाया शीश
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी से गुना सीट से भाग्य आजमा रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार के दौरान जब बदरवास इलाके में पहुंचे, तो उन्होंने वहां के प्रसिद्ध राम दरबार मंदिर में शीश नवाया. 


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस मौके पर उन्होंने लिखा है कि प्रदेश की जनता के लिए भगवान श्री राम के चरणों में शीश नवा कर खुशहाली की दुआ मांगी है.


नकुलनाथ ने भी शेयर की फोटो
दूसरी तरफ छिंदवाड़ा की हाई प्रोफाइल सीट पर लगातार नकुलनाथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं. उन्होंने सोशल विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान दो बैलों की रस्सी पकड़कर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया. 


छिंदवाड़ा के हालिया सांसद नकुलनाथ ने इस फोटो के साथ लिखा है कि मध्य प्रदेश में किसानों के साथ हो रहे अत्याचार, अन्याय के खिलाफ और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. उनकी किसानों के साथ बैलों की रस्सी पड़कर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 


पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने की नर्मदा की पूजा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा पुरम के नर्मदा तट पर पहुंचकर पूजा की और प्रदेश के लोगों की खुशहाली की दुआ मांगी. विधानसभा चुनाव के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.


लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से प्रत्याशी बनाया है. उनका लोकसभा क्षेत्र नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है. विदिशा लोकसभा सीट से पूर्व में भी शिवराज सिंह चौहान सांसद रह चुके हैं.