MP Lok Sabha Election: 'ये सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी की गारंटी देते हैं...' नरसिंहपुर में बीजेपी पर बरसे कमलनाथ
MP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने उतरे कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी के घेरा.
![MP Lok Sabha Election: 'ये सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी की गारंटी देते हैं...' नरसिंहपुर में बीजेपी पर बरसे कमलनाथ MP Lok Sabha Election 2024 Kamal Nath campaigned for Narmadapuram and Betul Congress target BJP ANN MP Lok Sabha Election: 'ये सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी की गारंटी देते हैं...' नरसिंहपुर में बीजेपी पर बरसे कमलनाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/20/f299387fee3fc8c3e6c642ebca7e8a071713614605803211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Elections 2024: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर वोटिंग समाप्त होने के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) एक बार फिर स्टार प्रचारक की भूमिका में लौट आए हैं. उन्होंने दो दिनों में बैक टू बैक चुनावी रैलियों को संबोधित किया. नरसिंहपुर और बैतूल की चुनावी रैलियों में उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला किया. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान से छेड़छाड़ करना चाहती है. बीजेपी की डबल इंजन सरकार में समाज के किसी भी वर्ग का हित नहीं हो रहा है.
स्टार प्रचारक की भूमिका में कमलनाथ
नरसिंहपुर में शुक्रवार (19 अप्रैल) को नर्मदापुरम से कांग्रेस कैंडिडेट संजय शर्मा के लिए कमलनाथ ने प्रचार किया. उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा. कमलनाथ ने कहा कि, "मध्य प्रदेश का कैसे निर्माण होगा, कोई निवेश लगाने को तैयार नहीं है. मध्य प्रदेश के नौजवानों का भविष्य क्या होगा? यह गारंटी देते हैं, यह सिर्फ महंगाई की गारंटी दे सकते है .डीजल पेट्रोल महंगा हो रहा है, आप देख रहे हैं."
बैतूल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम जी के समर्थन में आमला के रतेंड़ा कला के ग्राम चुटकी में जनसभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/VgTYmvFuO2
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 20, 2024
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान से छेड़छाड़ करना चाहती है. देश का प्रजातंत्र खतरे में है. लोकसभा चुनाव बेहद अहम है. आपको इन दोनों की रक्षा करनी है. कमलनाथ ने कहा कि आज पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहा है. बेरोजगारी के मामले में मध्यप्रदेश पहले पायदान पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां सबसे ज्यादा घोटाले बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हुए.
चुनावी रैलियों में BJP पर जमकर बरसे
कमलनाथ ने कहा कि,"शिवराज के राज में माफिया राज बढ़ा, कोरोना से मौतें हुईं, रेप, बाल अपराध में बढ़ोत्तरी के साथ घर-घर शराब पहुंची. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं से गैस सिलेंडर, बेरोजगारी की बात करो तो ये जनता का ध्यान मोड़ देंगे. इनके पास सिर्फ महंगाई की गारंटी है."
कमलनाथ ने बैतूल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के लिए आज (20 अप्रैल) आमला में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैंने 35 हजार किसानों का कर्ज माफ किया था. मेरा लक्ष्य था कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत बने. किसानों को बीज और खाद के लिए भटकना न पड़े, मेरी प्राथमिकता यही थी. प्रदेश में इतने वर्षों से शिवराज सिंह की सरकार थी, बीजेपी की सरकार ने क्या दिया? महंगाई दी, भ्रष्टाचार दिया, कोरोना दिया.
होशंगाबाद में गरजे सीएम मोहन यादव, बोले- 'पाकिस्तान के नेता भी चाहते हैं कि PM मोदी उनके...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)