(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'सुनील उईके को नोटिस..., नेताओं और कार्यकर्ताओं को बना रही निशाना', बीजेपी पर भड़के कमलनाथ
MP Lok Sabha Election 2024: कमलनाथ ने कहा कि मैं छिंदवाड़ा की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि वे इस तरह के पुलिस पैसा और प्रशासन के दुरुपयोग खिलाफ डटकर खड़े रहे.
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंगलवार (16 अप्रैल) को बीजेपी पर छिंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं को "धमकी देने" और "दबाव" देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है क्योंकि छिंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में छापे मारे जा रहे हैं. छिंदवाड़ा में लोग इन घटनाओं से अवगत हैं. वे 19 अप्रैल को भाजपा को करारा जवाब देंगे.
कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर लिखकर साझा करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजनीतिक विद्वेष से कांग्रेस के विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है. आज विधायक श्री सुनील उईके को जिस तरह से नोटिस दिया गया, वह पूरी तरह से राजनैतिक उद्देश्य से दिया गया है. इससे पहले विधायक नीलेश उईके जी के यहां भी छापेमारी की कार्रवाई की गई थी.
भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजनीतिक विद्वेष से कांग्रेस के विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 16, 2024
आज विधायक श्री सुनील उईके को जिस तरह से नोटिस दिया गया, वह पूरी तरह से राजनैतिक उद्देश्य से दिया गया है। इससे पहले विधायक नीलेश उईके जी के यहाँ भी छापेमारी की…
'लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा करने के लिए तैयार रहें'
उन्होंने आगे लिखा ''लोक सभा चुनाव के मतदान से ठीक पहले प्रशासन का इस तरह का दुरुपयोग निष्पक्ष चुनाव के मार्ग में बाधा है. मैं प्रशासन से भी आग्रह करता हूं कि वे संविधान और लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्ध है, ना कि किसी पार्टी विशेष के प्रति. मैं छिंदवाड़ा की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि वे इस तरह के पुलिस पैसा और प्रशासन के दुरुपयोग खिलाफ डटकर खड़े रहे और अपने लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा करने के लिए तैयार रहें.''
ये भी पढ़ें: Indore Blast: हरदा के बाद अब इंदौर की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, तीन मजदूर घायल, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश