MP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सतना (Satna) के बीटीआई ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा के पक्ष में सभा को संबोधित करने स्टार प्रचारक राहुल गांधी रविवार (21 अप्रैल) को सतना आनेवाले थे. तबीयत खराब होने के कारण राहुल गांधी चुनावी सभा में नहीं आये. राहुल गांधी की जगह मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया.
राहुल गांधी की जगह मल्लिकार्जुन खरगे ने की चुनावी सभा
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "मैं उनका संदेश लेकर आया हूं." इस दौरान उन्होंने 102 लोकसभा सीटों की वोटिंग में 'इंडिया' गठबंधन को भारी बहुमत मिलने का दावा किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, "देश में दो विक्रेता और दो खरीदार हैं. रेलवे का भी निजीकरण करने की भी कोशिश की गई.
'लोकतंत्र को बचाना है तो कांग्रेस को लाना होगा'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ''अगर 'मोदी-शाह सरकार' फिर सत्ता में आई तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा''. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाना है तो कांग्रेस को लाना होगा. खरगे ने कहा कि बीजेपी की वाशिंग मशीन में भ्रष्टाचारी साफ सुथरे होकर निकलते हैं. केंद्र सरकार की मुफ्त अनाज योजना पर हमला बोलते हुए खरगे ने कहा ''पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में खाद्य सुरक्षा का अधिकार बनाया गया था, तो इसके बाद नरेंद्र मोदी मुफ्त की बात कैसे करते हैं, ये तो वैसे भी कांग्रेस का बनाया हुआ कानून है.''
मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश में 15 माह रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के जन कल्यणकारी कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जनता के हित बीजेपी को रास नहीं आए. खरगे ने आगे कहा कि 10 साल के शासनकाल में बीजेपी ने 16 लाख करोड़ कर्जमाफी कर अमीरों पर मेहरबानी की. सरकारी गारंटी पर अमीरों को बैंकों से कर्ज दिलाए गए. कर्ज लेकर कुछ अमीर विदेश भाग गए.
उन्होंने कहा कि यूपीए की मनमोहन सरकार ने गरीबों के 72 हजार करोड़ कर्ज माफ किए थे. खरगे ने बेरोजगारी और महंगाई देश के दो प्रमुख ज्वलंत मुद्दे हैं. दोनों मुश्किलें गरीबों की जान ले रही हैं. देश में कोई सुखी नहीं है. सिर्फ पीएम मोदी खुश हैं. खरगे ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा ''प्रधानमंत्री चाहते हैं कि गरीब गरीब बने रहें. उनकी आमदनी न बढ़े. यही उनका मकसद है.''
दिग्विजय सिंह की सीट राजगढ़ पर कितने नामांकन पत्र हुए दाखिल? कांग्रेस नेता ने की थी ये अपील