Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव प्रदेश सरकार के मंत्रियों की भी साख का सवाल बन गए हैं. यहीं वजह है कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को छोडक़र शेष 9 मंत्री अपने ही गढ़ में रहेंगे.
लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है. मध्यप्रदेश में अब राष्ट्रीय नेता भी दस्तक देने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी के भी दौरे हो गए हैं तो इधर मध्य प्रदेश सरकार और उसके मंत्रियों ने भी इस चुनाव को अपनी साख बना लिया है.
आज कौन कहां रहेगा?
मध्यप्रदेश कैबिनेट की बात करें तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर में रहेंगे, जबकि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा खंडवा लोकसभा क्षेत्र में रहेंगे. इसी तरह डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला रीवा, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह जबलपुर, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह खंडवा, राज्य मंत्री कृष्णा गौर भोपाल और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खजुराहो में ही रहेंगे.
9वें दिन हो जाएगा मतदान
बता दें मध्यप्रदेश में पहले चरण की छह सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. इन छह सीटों में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट शामिल हैं. इन छह सीटों पर 113 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 88 उम्मीदवार मैदान में है. मतदान में अब महज 9 दिन ही शेष रह गए हैं, 9वें दिन 19 अप्रैल को इन सीटों के लिए मतदान हो जाएगा. ऐसे में मतदान के दिन करीब देखते हुए राजनीतिक दल जोरशोर से प्रचार प्रसार में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: खजुराहो सीट पर सपा ने पूर्व IAS का किया समर्थन, एमपी BJP चीफ से होगा मुकाबला