MP Lok Sabha Election: सीएम मोहन यादव का विपक्ष पर तंज, बोले- 'कांग्रेस पार्टी फुस्सी बम लेकर...'
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में मतदान की तारीख नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. ग्वालियर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने सभी 29 सीटों पर जीत का दावा किया.
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सियासी दलों का प्रचार अभियान तेज हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक जमकर सियासी तीर चला रहे हैं. ग्वालियर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कांग्रेस को फुस्सी बम तक बता दिया.
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी अब राजनीति में 'टेक ऑफ' नहीं होने वाले है. कांग्रेस अब रसातल में जाने वाली है.
'कांग्रेस पार्टी लेकर चल रही है फुस्सी बम'
ग्वालियर जिले में सोमवार (8 अप्रैल) को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम यादव ने कांग्रेस के चुनाव अभियान पर चुटकी लेते हुए कहा कि,"कांग्रेस पार्टी फुस्सी बम लेकर चल रही है.वे बम जला-जलाकर परेशान हैं, लेकिन फूट ही नहीं रहा है."
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का हर बीजेपी कार्यकर्ता अपार उत्साह और ऊर्जा से सराबोर है. विकसित भारत और 'अब की बार 400 पार' के संकल्प को साकार करने के लिए प्रदेश की जनता-जनार्दन सभी 29 सीटों पर कमल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
'भारत विश्वगुरु बनने की निरंतर अग्रसर'
इस दौरान मुख्यमंत्री ने नारा दिया कि ग्वालियर ने ठाना है हर बूथ पर कमल खिलाना है. सीएम यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर निरंतर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए प्रदेश की डबल इंजन सरकार भी प्रतिबद्ध है.
'एमपी की सभी सीटों पर खिलाएंगे कमल'
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हम "विकसित भारत, विकसित मध् यप्रदेश" के संकल्प को अवश्य सिद्ध करेंगे. उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाएंगे.
इन कार्यक्रमों में सुमावली क्षेत्र के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह, ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश बघेल और करैरा के पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि में भक्तों को 21 घंटे दर्शन देंगी मां विजयासन देवी, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब