MP Lok Sabha Election: कांग्रेस को एक और झटका, मुरैना से पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह बीजेपी में होंगे शामिल
MP Lok Sabha Election 2024: मुरैना के मामचौन गांव में आयोजित हो रही बीजेपी की सभा में अजब सिंह कुशवाह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
MP Lok Sabha Elections 2024: मुरैना से कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे. सीएम मोहन यादव बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आम सभा को संबोधित करने के लिए मुरैना पहुंच रहे हैं.
पहाड़गढ़ जनपद के मामचौन गांव में आयोजित हो रही बीजेपी की इस सभा में अजब सिंह कुशवाह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कुशवाह कांग्रेस के टिकट पर सुमावली विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. बीजेपी के टिकट पर भी सुमावली से चुनावी जंग लड़ चुके थे.
बीजेपी का लगातार बढ़ रहा है कुनबा
इससे पहले के न्यू ज्वान टोली के संयोजक नरोत्त मिश्रा ने दावा किया था 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस पर के मौके पर 47 हजार 189 बूथ पर 2 लाख 82 हजार लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की थी, जबकि 6 अप्रैल से पहले 1 लाख 32 हजार 525 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन किया था.
नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वालों में लगभग 90 फीसदी नेता कांग्रेस से आए हैं. कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वालों में कांग्रेस कमेटी के बड़े नेता भी शामिल हैं. इनमें मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, महापौर, पूर्व महापौर समेत पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हैं.
कमलनाथ के किले में भी बीजेपी ने लगाई सेंध
लोकसभा चुनाव से पहले कई नेताओं के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. मोदी लहर में बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल किया था. कांग्रेस को सिर्फ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में जीत मिली थी. हालांकि बीते कुछ दिनों में बीजेपी ने कांग्रेस के सबसे मजूबत किले छिंदवाड़ा में भी सेंध लगाने में कामयाब रही है.
बीते दिनों छिंदवाड़ा के पूर्व विधायक दीपक सक्सेना बीजेपी में शामिल हो गए. उनका शुमार कमलनाथ के करीबी नेताओं में होती रही है. साल 2019 में दीपक सक्सेना ने छिंदवाड़ा सीट कमलनाथ के लिए खाली कर दी थी.
दीपक सक्सेना के बीजेपी में शामिल होने से पहले कमलनाथ कांग्रेस के कुछ मौजूदा विधायकों के साथ उन्हें मनाने पहुंचे था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. दल बदल की सियासत में कांग्रेस के मौजूदा विधायक कमलेश शाह और मौजूदा महापौर विक्र अहाके भी बीजेपी में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें: Bhojshala Survey: 18वें दिन भोजशाला परिसर का सर्वे जारी, अक्कल कुईया समेत कई चीजों की हुई जांच