'दो आंखों से करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे पीएम मोदी', जीतू पटवारी ने किया जुबानी हमला
Lok Sabha Election 2024: जीतू पटवारी ने कहा कि अभी 4 दिन पहले शिवराज सिंह चौहान और पुराने CS के खिलाफ लोकायुक्त की जांच की अनुमति सरकार से मांगी गई पर यह अनुमति सरकार नहीं दी गई.
MP Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. ऐसे में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है. पटवारी ने कहा, "व्यापम जैसा कांड हुआ, 50 लोग मर गए, कई लोग जेल चले गए, बच्चे चले गए, अभिभावक चले गए, पर हमारे देश के प्रधानमंत्री को यह करप्शन नहीं दिखाई देता''
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "हमारे देश के प्रधानमंत्री को अभी 4 दिन पहले शिवराज जी और पुराने CS के खिलाफ लोकायुक्त की जांच की अनुमति सरकार से मांगी गई पर यह अनुमति सरकार नहीं देती है प्रधानमंत्री, ED, CBI को नहीं दिखता है, ऐसा दो आंखों से करप्शन की लड़ाई लड़ रहे हैं देश के प्रधानमंत्री.''
देश के प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ाई लड़ने की बात तो करते है लेकिन वो दो आँखों से लड़ाई लड़ रहे है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 9, 2024
उन्हें BJP से जुड़े या BJP से जुड़ने वाले लोगों का भ्रष्टाचार नहीं दिखता सिर्फ़ विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है। pic.twitter.com/p2UCYeKihp
'नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ'
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने रविवार (7 अप्रैल) को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने पीएम मोदी से पूछा था कि देश में युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ.
'अब तक पूरा नहीं हुआ'
पटवारी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "उन्हें जवाब देना चाहिए कि आपके (पीएम मोदी) दो करोड़ नौकरियों के वादे का क्या हुआ. एक करोड़ तीस लाख युवा बेरोजगार हैं. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? गेहूं के लिए 2700 रुपये और धान के लिए 3100 रुपये का समर्थन मूल्य है. लेकिन यह है अब तक पूरा नहीं हुआ.''
ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Elections: बैतूल से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का दिल का दौरा पड़ने से निधन